MP-CG Election 2023: आज शाम से थम जाएगा चुनावी शोर, प्रचार का आखिरी दिन आज

MP-CG Election 2023: आज से थम जाएगा चुनावी शोर, प्रचार का आखिरी दिन आज, आज शाम 5 बजे के बाद अब शुरू हो जाएगा फैसले का समय।

MP Election 2023: BJP को लगा बड़ा झटका, 35 से अधिक परिवार कांग्रेस में शामिल

MP-CG Election 2023: अपने हर वादे पर खरा उतरने का विश्वास जताते हुए सभी से वोटरों को रिझाने की कोशिश की है। पूरे जोर शोर से प्रचार—प्रसार किया जा रहा है। लेकिन आज शाम से ये प्रचार थम जाएगा। आज शाम 5 बजे के बाद अब शुरू हो जाएगा फैसले का समय। यानि अब वोटर्स सोच—समझकर अपने मतदान का उपयोग करेंगे।

दिग्गज झोंक रहे थे पूरी ताकत

बीते दिनों से सभी पार्टियों के दिग्गज एमपी सीजी में अपनी पुरजोर ताकत झोंकने में लगे थे। बीते दिन यानि मंगलवार को जहां पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह ने बीजेपी की ओर से जनसभाओं में जोश भरा तो वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कमलनाथ ने भी बीजेपी की कमियां और अपनी उपलब्धियां गिनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल और रमन सिंह ने भी पूरी दम दिखाया।

इतनी विधानसभाओं पर होना है मतदान

आपको बता दें एमपी में एक ही चरण में मतदान होना है। जहां 230 सीटों के लिए प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ता​कत झोंक दी है। तो वहीं सीजी में पहले चरण में 30 सीटों पर मतदान हो चुका है तो वहीं अब बची हुई 70 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। इसके बाद दोनों ही राज्यों के नतीजें 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। यानि इस दिन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा।

एमपी में बीते ​चुनावों की स्थितियां

मध्यप्रदेश - 2018 की स्थिति

सीट---230
बीजेपी---109
कांग्रेस---114
अन्य---04
बीएसपी---02
सपा---01

MP की मौजूदा स्थिति

बीजेपी---127
कांग्रेस---96
अन्य---04
बीएसपी---02
सपा---01

कुल मतदाता- 5.6 करोड़
पुरुष मतदाता---2.88 करोड़
महिला मतदाता---2.72 करोड़
थर्ड जेंडर---1373
मतदान केंद्र---65367

छत्तीसगढ़ में बीते ​चुनावों की स्थितियां

सीट- 90
कांग्रेस -71
बीजेपी - 14
जोगी कांग्रेस - 3
बसपा - 2

कुल मतदाता- 2 करोड़ 03 लाख 60 हजार 240
पुरुष मतदाता- 1 करोड़ 1 लाख 20 हजार 830
महिला मतदाता- 1 करोड़ 2 लाख 39 हजार 410
थर्ड जेंडर - 790
नए मतदाता- 18 लाख 68 हजार 636

MP-CG Election 2023,  Election noise will stop from today, last day of campaign today, hindi news, bansal news

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article