MP CG कांग्रेस की बैठक अब दिल्ली में 29 मई को, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

दिल्ली में होने वाली MP CG कांग्रेस की बैठक अब 29 मई को होगी। बैठक में कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे। पहले इस मीटिंग को टाल दिया गया था।

MP Election 2023: मिशन 2023 पर कांग्रेस का फोकस, 'कमलनाथ संदेश' यात्रा आज से

भोपाल/रायपुर। दिल्ली में होने वाली MP CG कांग्रेस की बैठक अब 29 मई को होगी। बैठक में कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे। बैठक में आगामी विधासभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। पहले यह बैठक 24 मई होने वाली थी, लेकिन कुछ कारणों के चलते इसे टाल दिया गया था।

कांग्रेस की बैठक की तारीख तय

बता दें कि दिल्ली में होने जा रही कांग्रेस की इस बड़ी बैठक के लिए एक बार फिर तारीख तह हो चुकी है। कहा जा रहा है कि इस बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी, वहीं कुछ बड़े बदलाव भी एमपी-सीजी कांग्रेस में बैठक के बाद देखने को मिल सकते हैं।

दिल्ली में यह नेता बैठक में होंगे शामिल

बैठक में शामिल होने के लिए एमपी के जिन बड़े नेताओं का नाम सामने आ रहा है उनमें कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, गोविंद सिंह शामिल हैं। वहीं अजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी भी बैठक में शामिल हो सकते हैं। बैठक में MP विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

कांग्रेस के बड़े नेताओं से चर्चा करेंगे राहुल, खड़गे

जानकारी के मुताबिक दो बर टल चुकी कांग्रेस की इस हाइ लेवल मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी कांग्रेस के बड़े नेताओं से चर्चा करेंगे। बीते दिनों ही इस बैठक में शामिल होने के लिए छग के मंत्री टीएस सिंहदेव के लिए भी विदेश के वापस बुला लिया गया था।

विधासभा चुनावों पर की जाएगी चर्चा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में होने जा रही इस बैठक में राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में होने वाले विधासभा चुनाव पर कांग्रेस चर्चा करने वाली है। राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बैठक में हिस्सा लेंगे और राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के साथ ही तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा की जाएगी। प्रदेशों में किस तरह चुनावी तैयारी की जाए, इसकी रणनीति बानाई जाएगी।

यह भी पढ़ें- 

Rajasthan News: गहलोत सरकार ने तीर्थ यात्रा पर जाने वालों की संख्या की दुगुनी, 4 हजार यात्री करेंगे हवाई सफर

छग के बिलासपुर, कोरबा में तेज हवा के साथ बिजली कड़कने की संभावना, 27 से 31 मई तक ऐसा रहेगा मौसम

Weekly Horoscope 29 May-4 June: वृष वालों के जीवन साथी के लिए ये ​दो दिन हैं कष्टकारी, सप्ताह की शुभ-अशुभ तारीखें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article