MP Minister Fake Letter:एमपी के मंत्री का फर्जी लेटरहेड का खुलासा, ट्रांसफर आदेश का 40 हजार में सौदा, 2 गिरफ्तार, 1 फरार

MP Cabinet Minister Fake Transfer Letter: मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह के नाम बने एक फर्जी लेटर हेड तैयार करने के मामले में छिंदवाड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

MP Minister Fake Letter

MP Minister Fake Letter

MP Cabinet Minister Fake Transfer Letter: मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह के नाम बने एक फर्जी लेटर हेड तैयार करने के मामले में छिंदवाड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि इस मामले में एक आरोपी अब भी फरार चल रहा है।

दरअसल, छिंदवाड़ा जिले के तामिया जनपद क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक दिनेश साहू का खापासानी ग्राम पंचायत के लिए ट्रांसफर किया गया था। जुलाई में ट्रांसफर रुकवाने के लिए रोजगार सहायक दिनेश साहू ने एक लेटर हेड तैयार करवाया था। इस लेटर को 20 जुलाई को कलेक्टर के नाम पेश किया गया था।

MP Minister Fake Letter

कैसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा ?

करीब एक माह पहले यह लेटर सामने आया। जिस पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता सतीश नागवंशी ने कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह के नाम से जारी कथित आदेश पर सवाल उठाया, हालांकि, मंत्री राकेश सिंह ने तत्काल स्पष्ट किया कि उनके कार्यालय से ऐसा कोई भी लेटर जारी नहीं किया गया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

एडिशनल सीईओ ने पुलिस की शिकायत

मंत्री राकेश सिंह के निर्देश के बाद छिंदवाड़ा जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ पी. राजोदिया ने हस्तक्षेप किया। जब पत्र की पुष्टि की तो फर्जीवाड़े की आशंका और मजबूत हो गई। इस मामले में की कोतवाली पुलिस को शिकायत भेजी गई। इसी लेटर पर दिनेश साहू का तबादला रोक दिया गया था।

40 हजार का सौदा और मुख्य आरोपी

जांच में सिवनी के इस्माइल खान का नाम सामने आया। पता चला कि इस्माइल खान ने सहायक सचिव दिनेश साहू से 40 हजार रुपये लिए थे, ताकि मंत्री के फर्जी लेटर के माध्यम से उनका ट्रांसफर रुकवाया जा सके। पुलिस ने इस्माइल खान और दिनेश साहू दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक अन्य आरोपी साहिल अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Pensioners Case: 3 लाख पेंशनर्स का एरियर फिर अटका, अब लार्जर बेंच के फैसले का इंतजार, HC पहले पक्ष में दे चुका निर्णय

MP Pensioners Case

Madhy Pradesh Pensioners Case: मध्यप्रदेश के 3 लाख से अधिक पेंशनर्स का 4 हजार करोड़ रुपए का एरियर अटका हुआ है। इस बीच राज्य सरकार की चुनौती वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने लार्जर बेंच को ट्रांसफर कर दिया है। दरअसल, राज्य सरकार आर्थिक भार घटाने के फिराक में है। ऐसे में एरियर भुगतान फिर एक बार अटक गया है। अब पेंशनर्स को लार्जर बेंच के फैसले का इंतजार है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article