MP Cabinet Meeting: टैक्सटाइल मिलों के पट्टे को लेकर आ सकता बड़ा फैसला, सीएम शिवराज की कैबिनेट बैठक आज

MP Cabinet Meeting: टैक्सटाइल मिलों के पट्टे को लेकर आ सकता बड़ा फैसला, सीएम शिवराज की कैबिनेट बैठक आज

भोपाल। mp-cabinet-meetingआज मंलगवार को सीएम शिवराज कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें कई बड़े प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। जिन दो अहम प्रस्तावों पर सबकी निगाहें होंगी उसमें आंगनबाड़ी केंद्रों पर बिजली कनेक्शन और टेक्सटाइल मिलों के पट्टे शामिल हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आज की बैठक में 9 हजार से अधिक बजट प्रस्तावों के लिए बिजली कनेक्शन के लिए बजट को मंजूरी मिल सकती है।

इतने आंगनबाड़ी केंद्रों पर होना है कनेक्शन —
आपको बता दें आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ—साथ दर्जनभर टेक्सटाइल मिलों की पट्टे निरस्त करने संबंधी मामला आ सकता है। बैठक में दर्जनभर प्रस्ताव आने की संभावना है। गौरतलब है प्रदेश की सभी 98 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली कनेक्शन होना है। आपको बता दें वर्तमान में 20 हजार से अधिक केंद्रों में कनेक्शन नहीं है।
जानकारी के अनुसार 9,499 केंद्रों के लिए बजट की मांग करने प्रस्ताव लाया जा रहा है। प्रस्तावों में ही इंदौर मालवा यूनाइटेड मिल्स इंदौर, कल्याण मिल्स, स्वदेशी टेक्सटाइल्स मिल, हीरा मिल उज्जैन, बुरहानपुर ताप्ती मिल बुरहानपुर और न्यू भोपाल
टेक्सटाइल्स मिल भोपाल के नाम आवंटित भूमि वापस करने के प्रस्ताव आ सकते हैं। वर्ष 2007 में जो कार्रवाई हो चुकी है, उसे छोड़कर विधि अनुसार पट्टों को निरस्त करने की कार्रवाई राजस्व विभाग ने प्रस्तावित की है।

ये प्रस्ताव भी हैं शामिल —

  • गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल परिसर में 2000 बिस्तर वाले चिकित्सालय के निर्माण की पुनरीक्षित स्वीकृति।
  • तहसीलदार, अधीक्षक भू अभिलेख से उप जिलाध्यक्ष के पद पर विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक 19 फरवरी 2016 के संबंध में उप जिलाध्यक्ष के पदों को बढ़ाना।
  • मप्र उच्च न्यायिक सेवा (भर्ती तथा सेवा की शर्ते) नियम 2017 के नियम 15 में संशोधन प्रस्ताव।
  • ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की साधिकार समिति की 57वीं बैठक में लिए गए निर्णयों का प्रस्तुतिकरण।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article