MP Cabinet Meeting: मोहन यादव कैबिनेट की बैठक खत्म, किसानों से जुड़े अहम फैसले पर लगी मुहर, ये प्रस्ताव हुए मंजूर

MP Cabinet Meeting Today: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार (24 मार्च) को विधानसभा में कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।

MP Cabinet Meeting: मोहन यादव कैबिनेट की बैठक खत्म, किसानों से जुड़े अहम फैसले पर लगी मुहर, ये प्रस्ताव हुए मंजूर

मुख्यमंत्री मोहन यादव। (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स
  • गुड़ी पड़वा अब पूरे प्रदेश में नव वर्ष के रूप में मनाया जाएगा।
  • सोलर प्लांट से चलेंगी नलजल योजनाएं, कैबिनेट ने लिया हरित ऊर्जा का ऐतिहासिक फैसला।
  • खजुराहो में ओबेरॉय ग्रुप को 19 एकड़ जमीन देने का कैबिनेट में फैसला।

MP Cabinet Meeting Decisions: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार (24 मार्च) को विधानसभा में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक के बाद सदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लिए गए फैसलों की जानकारी दी।

विक्रम महोत्सव का आयोजन

उज्जैन में चल रहे विक्रम महोत्सव के साथ ही दिल्ली में भी 12 से 14 अप्रैल तक विक्रमादित्य के ऊपर महानाट्य का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, मुख्यमंत्री यादव ने निर्देश दिए हैं कि गुड़ी पड़वा को प्रदेश के सभी जिलों में नव वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रत्येक जिले में किसी न किसी मंत्री की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।

औद्योगिक विकास के लिए नई पहल

हाल ही में ग्वालियर के मालनपुर में भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। आने वाले समय में 7 नई औद्योगिक इकाइयों के भूमिपूजन की योजना है। साथ ही, एमओयू के तहत हुए समझौतों को धरातल पर उतारने के प्रयास शुरू हो गए हैं।

वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का विस्तार

ओंकारेश्वर में 26वीं वाइल्ड लाइफ सेंचुरी शुरू की गई है, जो पर्यटन और वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है।

[caption id="attachment_782201" align="alignnone" width="763"]publive-image सीएम ने मंत्री परिषद की बैठक से पहले विक्रमादित्य ध्वज तथा पुस्तिका "भारत का नव वर्ष विक्रम संवत" का किया विमोचन।[/caption]

पेयजल व्यवस्था को लेकर निर्देश

गर्मी के मौसम में पेयजल व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री ने सभी प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि वे इसकी समीक्षा करें। साथ ही, मनुष्यों के साथ-साथ पशु-पक्षियों के लिए भी पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत

हाल ही में कुछ जिलों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को तत्काल सर्वे कर RBC (राहत बीमा योजना) के तहत प्रभावित किसानों को राहत राशि देने के निर्देश दिए हैं।

सोलर प्लांट से नलजल योजनाओं को बिजली

कैबिनेट में समूह नलजल योजनाओं के लिए सोलर प्लांट से बिजली आपूर्ति करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत सोलर प्लांट लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

खजुराहो में ओबेरॉय ग्रुप को जमीन आवंटन

कैबिनेट बैठक में खजुराहो में 19 एकड़ जमीन ओबेरॉय ग्रुप को होटल निर्माण और वैलनेस सेंटर के लिए देने का फैसला लिया गया। यह पर्यटन क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह भी पढ़ें-

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में गर्मी की दस्तक, हवा-आंधी के बीच तापमान में उछाल, कई शहरों में 35 डिग्री के पार पारा

DAVV Summer Placement: देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने शुरू किया समर प्लेसमेंट, स्टूडेंट्स को मिलेगा 15-20 हजार रुपये का स्टाइपेंड

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article