MP Cabinet Meeting Today: मध्यप्रदेश कैबिनेट की साल 2025 की पहली बैठक मंगलवार (7 जनवरी) को हुई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में भोपाल के कुशाबाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में गणतंत्र दिवस पर चर्चा हुई। कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की फैसलों की जानकारी दी।
प्रदेश के तीन विभाग मिलकर स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा शक्ति मिशन प्रारंभ करने वाले हैं। इसका मकसद युवाओं का सर्वांगीण विकास होगा। युवाओं को शिक्षा, कौशल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने और रोजगार के क्षेत्र में जल्दी से जल्दी जोड़ने के लिए चलाया जाएगा मिशन। 12 जनवरी से मिशन शुरू होगा।
सांची ब्रांड को बढ़ाया जाएगा
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मध्यप्रदेश स्टेट कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के बीच अनुबंध हम कर रहे हैं। सारे दूध के उत्पादन, परिवहन, चिलिंग, प्रोसेसिंग, पैकिंग और मार्केटिंग ये सब अभी उस क्षमता के साथ नहीं चल पा रहा है।
इसमें हम प्रोफेशनल लोगों को जोड़ेंगे सांची ब्रांड को पूरे देश में पहचान बनाने के लिए हम काम करेंगे। ये किसान की आमदनी बढ़ाने का एक बहुत बड़ा जरिया हो सकता है।
हर गांव में एक सहकारी समिति
उन्होंने कहा, ‘हम कलेक्शन सेंटर की क्षमता और संख्या बढ़ाएंगे। पशुधन जो है वो ठीक नस्ल के किसान खरीदे। किसान को खरीदने के लिए हम कॉपरेटिव सेक्टर के जरिए हम लोन दिलवाएंगे।’ कैबिनेट में ये प्रस्ताव आया है कि हर गांव में एक सहकारी समिति होनी चाहिए। इससे किसानों की आय भी बढ़ेगी और सहकारिता क्षेत्र भी मजबूत होगा। रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।
मोहन यादव कैबिनेट में लिए गए फैसले
- 5 साल के अंदर 1500 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी सरकार
- अभी समितियों की संख्या 6 हजार है, ये 9 हजार तक करेंगे।
- दूग्ध का संकलन अभी 10 लाख है, इसे हम 20 लाख करेंगे।
- कुल वार्षिक आय 1700 करोड़ से बढ़कर 3500 करोड़ तक हो जाएगी।
- सांची ब्रांड को एक महत्वपूर्ण ब्रांड बनाएंगे।
27 दिसंबर को हुई थी आखिरी बैठक
इससे पहले 27 दिसंबर को कैबिनेट की आखिरी बैठक हुई थी, जिसमें कई फैसले लिए गए। पिछली बैठक में धान उत्पादक किसानों को दो हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दिए जाने का फैसला लिया गया था।
सरकार द्वारा किसानों के लिए सौलर प्लांट लगाने का भी फैसला लिया गया। वहीं, 11 केवी के बिजली फीडरों को सौलर प्लांट से जोड़ा जाएगा।
अधिकारियों को साथ लेकर बैठक करेंगे मुख्यमंत्री यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव जनसंवाद करेंगे। इसमें जिन व्यक्तियों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की हैं। उनका निराकरण नहीं हुआ है उनसे बुलाकर संवाद किया जाएगा। उनकी शिकायत सुनकर समाधान किया जाएगा।
सीएम यादव के साथ अधिकारी भी रहेंगे और सुनवाई करेंगे। प्रयास यही रहेगा कि मौके पर समस्या का हल निकाला जाए। इस व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए एक पोर्टल तैयार किया जा रहा है। इनमें कुछ लोगों को जनसंवाद के लिए सीएम आवास बुलाया जाएगा। संवाद कार्यक्रम 13 जनवरी को हो सकता है।
राजस्व महाअभियान चलाया गया
लोगों को कामों के लिए भटकना न पड़े। इसके लिए राजस्व महाअभियान चलाया गया। इसमें ऐसे मामलों का निराकरण किया गया जो अटके हुए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान चलाया गया। सीएम मोहन यादव सभी मंत्रियों और अफसरों को संवाद और संपर्क बढ़ाने के निर्देश दे रहे हैं।
जनसंवाद के लिए सीएम आवास पहुंचे लोग
मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा जनसंवाद किए जाने की जानकारी पर कई लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। इन्हें सीएम आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि आज कोई कार्यक्रम नहीं है, तो वे हताश हो गए। अधिकारियों ने उनके आवेदन लेकर आश्वासन दियाकि इन्हें विभागों में भेजा जाएगा।