MP Cabinet Meeting; कैबिनेट बैठक 3 जून को पचमढ़ी में, मुख्यमंत्री करेंगे अध्यक्षता, आज से शुरू होगा मंत्रियों का आगमन

Madhya Pradesh Cabinet Meeting Pachmarhi 2025 Update; मध्यप्रदेश सरकार की आगामी कैबिनेट बैठक 3 जून 2025 को राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में आयोजित की जाएगी।

MP Cabinet Meeting; कैबिनेट बैठक 3 जून को पचमढ़ी में, मुख्यमंत्री करेंगे अध्यक्षता, आज से शुरू होगा मंत्रियों का आगमन

हाइलाइट्स

  • साल 2018 में पचमढ़ी में हुई थी ​कैबिनेट बैठक
  • साल 2022 में चिंतन शिविर का आयोजन किया
  • छह साल बाद फिर पचमढ़ी में कैबिनेट बैठक

Madhya Pradesh Cabinet Meeting Pachmarhi 2025 Update: मध्यप्रदेश सरकार की आगामी कैबिनेट बैठक 3 जून 2025 को राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में होने वाली इस विशेष बैठक के लिए राजभवन में तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

बैठक का आयोजन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा भभूत सिंह की स्मृति में किया जा रहा है। बैठक में राज्य के सभी कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे। मंत्रियों के पचमढ़ी आगमन सोमवार, 2 जून की शाम से शुरू हो जाएगा। उनके ठहरने की व्यवस्था एमपी टूरिज्म की होटलों में की गई है।

राजा भभूत सिंह की स्मृति में पार्क का नामकरण

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1929460056132575709

प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा भभूत सिंह की स्मृति में एक पार्क का नामकरण करने की योजना भी बनाई जा रही है। यह निर्णय पचमढ़ी की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें: MP CM Action Against IPS: कटनी, दतिया के एसपी और आईजी-डीआईजी चंबल रेंज हटाए गए, 10 आईपीएस के ट्रांसफर

मंत्रियों के ठहरने, सुरक्षा के इंतजाम किए

पचमढ़ी में प्रस्तावित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। जिला कलेक्टर सोनिया मीना सहित प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने राजभवन का दौरा कर बैठक स्थल, मंत्रियों के ठहरने की व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण किया।

पचमढ़ी में  7 साल पहले हुई थी कैबिनेट

मुख्यमंत्री 3 जून को हेलीकॉप्टर से पचमढ़ी पहुंचेंगे और रविशंकर भवन में विश्राम के बाद बैठक में भाग लेंगे। इससे पहले फरवरी 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भी यहां कैबिनेट बैठक हो चुकी है, जबकि मार्च 2022 में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया था।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

SDOP- दासी बनाकर रखना चाहता हैं पति, तहसीलदार- मैं परिवार बचाने की लड़ाई लड़ रहा हूं

Madhya Pradesh Damoh Tehsildar Family Dispute Case Update

Madhya Pradesh Damoh Tahsildar Family Dispute Case Update: दमोह तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा (Damoh Tahsildar Shailendra Bihari Sharma), उनकी पत्नी एसडीओपी ख्याति मिश्रा (wife SDOP Khyati Mishra) और कटनी एसपी रहे और अब पुलिस मुख्यालय में अटैच IG अभिजीत रंजन (Katni SP And IG Abhijeet Ranjan) का विवाद अब तक नहीं थमा है। इस मामले में पत्नी SDOP ख्याति मिश्रा और तहसीलदार पति शैलेंद्र शर्मा ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article