Advertisment

मोहन यादव कैबिनेट के बड़े फैसले: 17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी पर मुहर, विशेष परिस्थितियों में मंत्री कर सकेंगे तबादले

MP Cabinet Meeting Decisions: महेश्वर में आज 24 जनवरी को CM डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में पहली डेस्टिनेशन कैबिनेट बैठक आयोजित की गई।

author-image
Shashank Kumar
MP Cabinet Meeting Decisions

MP Cabinet Meeting Decisions: मध्यप्रदेश के महेश्वर में आज 24 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में पहली डेस्टिनेशन कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। बैठक नर्मदा किनारे स्थित नर्मदा रिट्रीट में आयोजित हुई, जिसे अहिल्याबाई किले की थीम पर सजाया गया है। महेश्वर में हो रही यह ऐतिहासिक बैठक (MP Cabinet Meeting Decisions) देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती वर्ष को समर्पित की गई है।

Advertisment

कैबिनेट में लिए गए ये फैसले (MP Cabinet Meeting Decision)

अहिल्याबाई की नगरी महेश्वर में हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन, ओम्कारेश्वर समेत 17 धार्मिक स्थलों में शराबबंदी का निर्णय लिया गया है। साथ ही मंत्रियों को अब अपने विभाग में तबादले का अधिकार मिल गया है।

महू स्थित भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय को मिले 25 करोड़ रुपए

इस बैठक (MP Cabinet Meeting Decisions) में कई बड़े फैसले लिए गए। इनमें से सबसे खास डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय को 25 करोड़ रुपए की राशि प्रदान किए। इस राशि का उपयोग विश्वविद्यालय में विधि संकाय को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने महू को अंबेडकर की जन्मस्थली बताते हुए इसे शिक्षा और कानून के क्षेत्र में आदर्श बनाने का लक्ष्य रखा।

17 धार्मिक स्थलों में शराबबंदी

शराबबंदी की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए, सरकार ने 17 धार्मिक स्थलों और नगर परिषद क्षेत्रों में शराब की सभी दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है। प्रदेश सरकार ने राज्य के धार्मिक और पवित्र नगरों में शराब की दुकानों को पूरी तरह बंद करने का ऐलान किया है।

Advertisment

MP Cabinet Meeting Decisions

इस फैसले के तहत शराब की दुकानों को न केवल बंद किया जाएगा, बल्कि उन्हें अन्य स्थानों पर भी स्थानांतरित नहीं किया जाएगा। यह निर्णय स्थायी रूप से लागू किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नर्मदा नदी के किनारे 5 किलोमीटर के दायरे में शराबबंदी की नीति को सख्ती से लागू रखने वाले फैसले पर भी जोर दिया।

इन क्षेत्रों में होगी शराबबंदी:

नगर निगम क्षेत्र: उज्जैन नगर निगम: महाकाल की नगरी में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी।

नगर पालिका क्षेत्र: दतिया, पन्ना, मंडला, मूलताई, मंदसौर, मैहर जैसे क्षेत्रों में भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

Advertisment

नगर परिषद क्षेत्र: ओंकारेश्वर, महेश्वर, मांडलेश्वर, चित्रकूट, अमरकंटक जैसे नगर परिषदों में शराब की दुकानें पूरी तरह बंद की जाएंगी।

ग्राम पंचायत क्षेत्र: सालकानपुर, ब्रह्मानंद कला, लिंगा, बनूमैन फूड, कुंडलपुर, बांदकपुर जैसे पंचायतों में भी शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाएगी।

किसानों को बड़ी राहत

24 जनवरी की बैठक में 2 लाख किसानों को किसानों को राहत देते हुए सरकार ने अस्थायी पंप धारकों को 5 से 7 हॉर्स पावर के सोलर पंप उपलब्ध कराने की घोषणा की है। इन मशीनों के लिए किसानों को मात्र 10 प्रतिशत की राशि देनी होगी।

Advertisment

इस योजना के तहत किसानों को बिजली पर निर्भरता खत्म कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम उठाया है। सरकार ने इस योजना को जल्द ही 30 लाख स्थायी कनेक्शन धारकों तक पहुंचाने की बात कही है।

महिला सशक्तीकरण के लिए भी बड़े फैसले

महिला सशक्तीकरण के लिए भी बड़े फैसले लिए गए। मुख्यमंत्री ने ‘वूमन लीड डेवलपमेंट मिशन’ के तहत महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक विकास को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और सुरक्षा के लिए जल्द ही योजनाओं की शुरुआत की जाएगी। इसके अलावा, बालिकाओं की शिक्षा में वृद्धि और बाल विवाह रोकने के लिए भी सख्त कदम उठाए गए हैं।

भोपाल में नए पुल को मंजूरी

कैबिनेट बैठक में राजधानी भोपाल के बावड़िया कला पर 180 करोड़ की लागत से नया पुल बनाने की मंजूरी दी गई है। यह पुल ट्रैफिक की समस्याओं को हल करेगा और शहर को नई दिशा देगा। इसके साथ ही, ग्रीन कॉरिडोर के सफल संचालन के बाद, राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  रतलाम तहसीलदार पर भ्रष्टाचार के आरोप: कलेक्टर ऑफिस के मुख्य गेट पर एक व्यक्ति ने चिपकाई शिकायत, प्रशासन में मचा हड़कंप

कैबिनेट के फैसले एक नजर में 

  • डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय को दिए 25 करोड़, एक्सीलेंस सेंटर बनाया जाएगा।
  • मंत्रिमंडल में तय हुआ कि विशेष परिस्थितियों में मंत्री भी कर विभागों के ट्रांसफर कर सकेंगे।
  • तीन नये जिलों में एयर टैक्सी का विस्तार होगा।
  • 180 करोड़ की लागत से भोपाल के बावड़िया कला में एक और ब्रिज बनेगा।
  • 2 लाख किसानों को 5 से 7 हॉर्स पावर की मशीनों के लिए 10 प्रतिशत की राशि देने पर पंप फ्री दिए जाएंगे।
  • राज्य को शराबबंदी की तरफ ले जाएंगे। 17 धार्मिक नगरों में शराब बंद होगी। पूरे उज्जैन, दतिया, पन्ना, मंडला, मुल्ताई, मंदसौर, मैहर, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मंडलेश्वर, अमरकंटक, चित्रकूट में पूरी तरह से शराबबंदी रहेगी। साथ हीं ग्राम पंचायत सलकनपुर बरमान कला कुंडलपुर बांधकपुर में भी पूरी तरह से शराब बंदी।
  • मां नर्मदा के तट पर पांच किलोमीटर तक शराब बंदी रहेगी।
  • मुख्यमंत्री कन्या योजना जारी रहेगी। कल्याणी विभागों को विस्तारित रूप से स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रावधान जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें: MP Cabinet Meeting: मोहन यादव कैबिनेट की बैठक आज, नई तबादला नीति और शराबबंदी पर हो सकते हैं बड़े फैसले

MP Cabinet Meeting mp transfer policy mp Liquor Policy CM Mohan Yadav MP Cabinet Meeting Decisions
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें