MP Cabinet Decisions: अब जनता चुनेगी महापौर-अध्यक्ष, निकाय चुनाव होंगे डायरेक्ट, MP कैबिनेट में हुआ अहम फैसला

MP Cabinet Decisions 2025: मध्यप्रदेश की कैबिनेट में मंगलवार, 9 सितंबर को बड़े फैसले लिए गए। जिनमें मध्यप्रदेश सरकार ने नगरीय निकाय चुनाव प्रणाली में संशोधन का निर्णय लिया है।

MP Cabinet Meeting

MP Cabinet Meeting

MP Cabinet Decisions 2025: मध्यप्रदेश की कैबिनेट में मंगलवार, 9 सितंबर 2025 को कई अहम फैसले मंजूर किए गए हैं। जिसमें मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के एक बड़े प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है।

मध्यप्रदेश में दो साल बाद नगरीय निकाय चुनाव होना है। जिसको लेकर मध्यप्रदेश सरकार ने नगरीय निकाय चुनाव की प्रणाली में संशोधन करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत प्रदेश की नगरीय निकायों में अब महापौर और अध्यक्ष को सीधे जनता चुनेगी। यानी अब नगरीय निकाय के सीधे चुनाव होंगे। इस प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूर कर दिया गया है।

Image

अभी पार्षद चुन रहे महापौर-अध्यक्ष

कैबिनेट में मंजूर प्रस्ताव के तहत अब मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव में महापौर को जनता डायरेक्ट चुनेगी। इसी तरह निकाय के अध्यक्ष भी सीधे चुने जा सकेंगे। अब तक नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद महापौर को चुनते थे, लेकिन अब संशोधन के बाद से ऐसा नहीं होगा। ऐसा ही नियम अध्यक्ष चुनाव के लिए भी लागू किया जाएगा।

नीति को लागू करने में लगेंगे 2 साल

नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया इस नई नीति की घोषणा अभी करने का उद्देश्य है कि आगामी निकाय चुनाव तक इसे लागू कर दिया जाए। निकाय चुनाव में अभी लगभग दो साल का टाइम है। इस बीच प्रोसेस पूरी करने में समय लगेगो।

जनता में पैठ बनाने का अच्छा मौका

नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि इस प्रोसेस के बीच उन लोगों को जनता में अपनी पैठ बनाने का अच्छा मिल जाएगा, जो नगरीय निकाय चुनाव में महापौर और अध्यक्ष बनने का ख्वाब देख रहे हैं। इस बीच वह अपनी चुनावी रणनीति को अच्छे से तैयार कर सकेंगे।

यह खबर भी पढ़ें: MP Old Vehicle New Scrap Policy 2025:एमपी में पुराने वाहन की स्क्रैपिंग के बाद नया खरीदने पर रोड टैक्स में 50% तक की छूट

पीएम मित्र पार्क का PM मोदी करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धार जिले के बदनावर में 17 सितंबर को 'पीएम मित्र पार्क' का शुभारंभ करेंगे। उसी दिन से प्रदेशभर में सेवा पखवाड़ा की शुरूआत की जाएगी। इसमें स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार, स्वदेशी, एक पेड़ मां के नाम, एक बगिया मां के नाम, जनमन योजना, धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान, और मिशन कर्मयोगी शामिल हैं।

2 अक्टूबर तक मनेगा सेवा पखवाड़ा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा की थीम पर सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसके तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गंदे स्थानों को चिह्नित कर उन्हें साफ किया जाएगा।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Government Job Vacancy 2025: मध्य प्रदेश में इन 399 पदों के लिए आवेदन शुरू, पौने दो लाख तक सैलरी, जानें पूरी प्रोसेस

MP Government Job Vacancy 2025

MP Employees Selection Board (MPESB) Government Job Vacancy 2025 Details Update: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article