MP Cabinet Decisions: बाबई मोहासा में इंडस्ट्री के लिए जमीन में छूट, विक्रमपुरी एरिया में अधिग्रहण समेत चार विधेयक मंजूर

Madhya Pradesh CM Mohan Yadav Cabinet Meeting Decisions Update: मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक में मंगलवार, 29 जुलाई 2025 को बाबई मोहासा में उद्योग के लिए आरक्षित जमीन में छूट देने का भी फैसला किया है।

MP cabinet 29 July 2025

MP cabinet 29 July 2025

Madhya Pradesh CM Mohan Yadav Cabinet Meeting Decisions Update: मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक में मंगलवार, 29 जुलाई 2025 को बाबई मोहासा में उद्योग के लिए आरक्षित जमीन में छूट देने का भी फैसला किया है। विक्रमपुरी इंडस्ट्रियल एरिया में जमीन अधिग्रहण समेत चार अहम विधेयकों को भी मंजूरी दी गई हैं।

[caption id="attachment_867670" align="alignnone" width="1106"]MP Cabinet Decisions वंदे मातरम गान के साथ कैबिनेट में चर्चा शुरू की गई।[/caption]

चार अहम विधेयकों को मंजूरी

दरअसल, विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को विधानसभा के समिति कक्ष नंबर-1 में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में चार अहम विधेयकों को मंजूरी दी गई, जिन्हें इसी सत्र में पेश किया जाएगा। इसके अलावा, सरकार ने बाबई मोहासा में उद्योग के लिए जमीन देने पर छूट, विक्रमपुरी इंडस्ट्रियल एरिया में गांवों की जमीन का अधिग्रहण को मंजूरी मिल गई है।

ये विधेयक भी कैबिनेट में पास

कैबिनेट में विश्वास संशोधन विधेयक 2025, माध्यमस्थ अधिकरण संशोधन विधेयक, दुकान स्थापना अधिनियम संशोधन विधेयक और कारखाना अधिनियम संशोधन विधेयक पर विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा के बाद इन सभी विधेयकों को हरी झंडी दे दी गई।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

Sabse Garib Aadmi: एमपी में सबसे गरीब सतना का संदीप और राम ! Income Certificate जारी, जानें क्या है पूरा मामला ?

MP Satana Sabse Garib Aadmi

Madhya Pradesh Satna Family Income Certificate Goes Viral: मध्यप्रदेश के सतना जिले में प्रदेश के सबसे गरीब व्यक्ति के दो मामले सामने आए हैं। तहसीलदार के डिजिटल सिग्नेचर से यह इनकम सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं। यह दोनों सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article