MP Cabinet Meeting 2023 : दो लाख लोगों को मिलेगा रोजगार,MP में अब इनको भी मिलेगा आरक्षण का लाभ

मंत्री सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश राज्य मिलेट्स मिशन की स्थापना को मंजूरी कैबिनेट ने दी

MP Cabinet Meeting 2023 : दो लाख लोगों को मिलेगा रोजगार,MP में अब इनको भी मिलेगा आरक्षण का लाभ

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक मंत्रालय में वंदे मातरम के गान के साथ मीटिंग हुई। महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर सीएम बोलते हुए कहा कि स्त्री शिक्षा, दलित उत्थान तथा समाज सुधार की दिशा में महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा किए गए। अभिनंदनीय प्रयासों के लिए मंत्री परिषद
समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले को श्रद्धा सहित नमन करती है.

Kailash Vijayvargiya ने बताई MP में 2018 की हार की वजह,कहा -सपने देख रहे है ‘कमलनाथ और दिग्विजय’

[caption id="attachment_208050" align="alignnone" width="859"]mp cabinet meeting 2023 news mp cabinet meeting 2023 news[/caption]

श्रद्धा सहित नमन करती है...
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले की आज जयंती है। स्त्री शिक्षा, दलित उत्थान तथा समाज सुधार की दिशा में महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा किए गए अभिनंदनीय प्रयासों के लिए मंत्री परिषद, महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले को श्रद्धा सहित नमन करती है।

Yogi Adityanath और Sangh Pramukh एक मंच पर रहेंगे मौजूद,देश भर से संत महात्मा यहां करेंगे शिरकत

[caption id="attachment_208049" align="alignnone" width="929"]mp cabinet meeting 2023 mp cabinet meeting 2023[/caption]

जनजागरण किया जाएगा
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कैबिनेट (mp cabinet meeting 2023)के फैसलों की जानकारी दी । मंत्री सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश राज्य मिलेट्स मिशन की स्थापना को मंजूरी कैबिनेट ने दी। मोटे अनाज के प्रचार प्रसार उत्पादन और उपयोग पर जोर रहेगा। मोटे अनाज के बीज पर अस्सी फीसदी सब्सिडी मिलेगी। मोटे अनाज को लेकर जनजागरण किया जाएगा।

23 करोड़ का बजट रखा गया
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि किसानों का प्रशिक्षण होगा। सरकारी कार्यक्रमों में मिलेट्स की डिश अनिवार्य होना,मिड डे मील, हॉस्टल्स में भी एक दिन मोटे अनाज का भोजन । दो साल के वृहद कार्य होगा इसके लिए 23 करोड़ का बजट रखा गया है।

digvijay singh कर रहें है यहां का दौरा, तीन मंत्रियों पर साधा निशाना…

[caption id="attachment_208052" align="alignnone" width="940"]mp cabinet meeting 2023 mp cabinet meeting 2023[/caption]

गेंहूं एक्सपोर्ट का मंडी शुल्क राज्य सरकार देगी
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बोले, कहा ग्रीष्म कालीन मूंग खरीदी के लिए मार्कफेड को सरकार सहायता देगी । निवेश संवर्धन केबिनेट भारत पेट्रोलियम को सबसे बड़े इन्वेस्टमेंट को बड़ी रियायत सरकार देगी। एमपी में बीना रिफायनरी में सबसे बड़ा प्लांट BPL लगाएगा।

[caption id="attachment_206255" align="alignnone" width="859"]cm shivraj cm shivraj[/caption]

करोड़ों का प्रोजेक्ट
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि दो बड़ी सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग में ट्रांसजेंडर जुड़ेंगे इसकी सरकार ने मंजूरी दी है। प्रदेश में इनकी संख्या अभी 30 हजार के करीब है। पिछड़ा वर्ग में जुड़ने से आरक्षण मिलेगा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद आज कैबिनेट ने फैसला लिया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article