MP By- Poll Election: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) के सभी 4 चरण पन्न हो गए हैं. प्रदेश की सभी 29 सीटों पर वोटिंग के बाद अब एमपी में एक बार फिर उपचुनाव शुरू होंगे. एमपी में 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के हालात बन सकते हैं. हालांकि 4 सीटों पर उपचुनाव होना तय है. वहीं बाकी 4 पर तब ही चुनाव होंगे जब लोकसभा चुनावों का रिजल्ट कांग्रेस पार्टी के पक्ष में आए.
दल बदल करने से खाली हुईं सीटें
दरअसल मौजूदा स्थिति में कांग्रेस के एक विधायक ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. जबकि बीजेपी के एक विधायक के लोकसभा चुनाव जीतने की पूरी संभावना जताई जा रही है. वो चुनाव जीते तो उन्हें विधायक पद से इस्तीफा देना होगा. इसके अलावा दो कांग्रेस विधायकों ने हाल ही में बीजेपी जॉइन की है. हालांकि इन दोनों ने अभी तक अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है. कांग्रेस इनके खिलाफ कार्रवाई करेगी तो दोनों ही विधायकों की सदस्यता जाना तय है. ऐसे में इन सीटों पर भी उपचुनाव होंगे. बाकी 4 सीटों पर इस तरह हो सकते हैं उपचुनाव (MP By-Poll Election)
अमरवाड़ा छिंदवाड़ा
कमलनाथ के खास समर्थक रहे, कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने 29 मार्च को न सिर्फ कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन की बल्कि अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया. विधानसभा अध्यक्ष ने 30 अप्रैल को उनका इस्तीफा मंजूर किया और अमरवाड़ा सीट को रिक्त घोषित कर दिया.
बुदनी (सीहोर)
विदिशा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जीतने की पूरी संभावना जताई जा रही है. कहा तो ये भी जा रहा है कि, अगर बीजेपी की सरकार रिपीट हुई तो शिवराज को केंद्रीय मंत्री बनाया जाएगा. ऐसे में उन्हें विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना होगा और बुदनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के हालात बनेंगे.
बीना (सागर)
5 मई को बीजेपी की सदस्यता लेने वाली बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने अबतक अपने पद और पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है. हालांकि कांग्रेस उन पर कार्रवाई करने की तैयारी कर चुकी है. माना जा रहा है कि 4 जून के बाद पार्टी उन पर एक्शन लेगी.
विजयपुर (श्योपुर)
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक रामनिवास रावत ने 30 अप्रैल को बीजेपी की सदस्यता लेते हुए कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद वो बीजेपी के पक्ष में प्रचार भी करते नजर आए, लेकिन उन्होंने न तो विधायक पद से और न ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया.
सतना
कांग्रेस ने सतना लोकसभा सीट से विधायक सिद्धार्थ कुशवाह को प्रत्याशी बनाया है. जिन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सांसद गणेश सिंह को विधानसभा चुनाव में हराया था. इस चुनाव में भी कुशवाह ने सिंह को अच्छी टक्कर दी थी. वे जीते तो विधानसभा सीट छोड़नी होगी.
डिंडौरी
कांग्रेस ने विधायक ओमकार सिंह मरकाम को मंडला लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. मरकाम ने यहां कड़ी टक्कर दी है. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बीजेपी से मैदान में हैं. जो निवास सीट से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से हार गए थे.. अगर परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आया तो मरकाम को डिंडोरी सीट छोड़नी होगी.
पुष्पराजगढ़ (शहडोल)
कांग्रेस विधायक फुंदेलाल मार्को शहडोल लोकसभा से लड़ रहे हैं. मार्को की गोंड, जनजातीय वर्ग में अच्छी साख है, उनके साममने मौजूदा सांसद हिमाद्रि सिंह हैं. अगर परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आया, तो पुष्पराजगढ़ से मार्को को इस्तीफा देना होगा.
तराना (उज्जैन)
कांग्रेस ने तराना से तीन बार के विधायक महेश परमार को उज्जैन लोकसभा सीट से उतारा है. वहीं बीजेपी के अनिल फिरोजिया दूसरी बार मैदान में हैं. फिलहाल यहां बीजेपी को ही बढ़त नजर आ रही है. अगर फिर भी परमार जीते तो उन्हें विधायक पद से इस्तीफा देना होगा.
यह भी पढ़ें: Surajpur News: सूरजपुर में सड़क किनारे घर में जा घुसी कार, बाहर बैठी महिला और ड्राइवर की मौत, दो बच्चे समेत 6 घायल