Mp-By-election : कड़ी सुरक्षा के बीच रैगांव विधानसभा पर शुरू हुई वोटिंग, सुबह से ही दिखी मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें

Mp-By-election : कड़ी सुरक्षा के बीच रैगांव विधानसभा पर शुरू हुई वोटिंग, सुबह से ही दिखी मतदाताओं की लंबी लंबी कतारेंMp-By-election: Voting started in Raigaon assembly amid tight security, long queues of voters seen since morning

By Election Updates: कोरोना के बीच देश में सभी सीटों पर मतदान शुरू, जानिए अपने शहर का हाल...

रैगांव। मध्यप्रदेश की 3 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर आज को मतदान शुरू हो चुका है। वोटिंग सुबह 7 से शाम 6 बजे तक की जाएगी। वहीं रैगांव में रैगांव में 313 मतदान केन्द्र है जिसमें 135 संवेदनशील है। वहीं इन सभी केंद्रों में सुबह से ही मदतान शुरू हो चुका है। यहां मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें देखने को मिल रही है। सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि खंडवा लोकसभा, रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर विधानसभा सीट के लिए आज वोटिंग के होने जा रही है जिसके बाद मतों की गणना 2 नवंबर को होगी।

इन सीटों पर होना है उपचुनाव
प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट (Khandwa Loksabha Seat Upchunav) और पृथ्वीपुर (Prathvipur Vidhansabha Upchunav), जोबट (Jobat Vidhansabha Upchunav) और रैगांव विधानसभा सीटों (Raigaon Vidhansabha Upchunav) पर उपचुनाव होना है। खंडवा सीट पर भाजपा ने कद्दावर नेता नंदकुमार सिंह चौहान बीते चुनावों में लोकसभा सांसद चुने गए थे। बीते महीनों में नंदकुमार सिंह चौहान का निधन हो गया था। इसके बाद से यह सीट खाली है। वहीं कोरोना की दूसरी लहर में निवाड़ी पृथ्वीपुर से कांग्रेस विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह (Brajendra Pratap Singh), जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया (Kalawati Bhuriya) और रैगांव से भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी का निधन हो गया था

प्रतिमा बागरी V/s कल्पना वर्मा
प्रदेश के सतना जिले में आने वाली रैगांव विधानसभा सीट पर बीते विधानसभा चुनावों में भाजपा के जुगल किशोर बागरी (Jugal Kishor Vagri) ने जीत दर्ज की थी। बागरी का बीते दिनों निधन हो गया था। इसके बाद से यह सीट खाली पड़ी है। इस सीट पर भाजपा ने प्रतिमा बागरी (Pratima Vagri) को मैदान में उतारा है। प्रतिमा भाजपा के जिला संगठन की महामंत्री रह हैं। इसके अलावा प्रतिमा पहले भी महिला मोर्चा की महामंत्री रह चुकी हैं। प्रतिमा के पिता और मां दोनों एक ही कार्यकाल में जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। वहीं कांग्रेस ने कल्पना वर्मा (Kalpna Verma) पर भरोसा जताया है। कल्पना के ससुराल पक्ष में उनके बाबा विधायक रह चुके हैं। वर्तमान में कल्पना सतना से जिला पंचायत सदस्य हैं।

रैगांव पिछला चुनाव (2019)
जीता - जुगल किशोर बागरी (बीजेपी)
हारा - कल्पना वर्मा (कांग्रेस)
जीत का अंतर - 17,421
बीजेपी का वोट प्रतिशत - 33.17%

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article