भोपाल। खंडवा उपचुनाव MP By Election Voting Live Khandwa के दौरान बड़वाह विधानसभा क्षेत्र में रिजर्व मतदान दल में शामिल शिक्षक दयाराम जाधव का ह्रदयाघात से निधन हो गया। जाधव बालक छात्रवास आश्रम सरवरदेवला में कार्यरत ये कार्यरत थे। वर्तमान मे बड़वाह चुनाव मे रिजर्व पार्टी में डयूटी पर गये थे। जिनका शनिवार को निधन हो गया। शिक्षक के मृतक की पुष्टि बड़वाह के एसडीएम अनुकूल जैन द्वारा की गई है।
ये जिले हैं शामिल
खंडवा लोकसभा क्षेत्र में देवास जिले का बागली, खंडवा जिले के मांधाता, खंडवा, पंधाना, बुरहानपुर जिले के नेपानगर, बुरहानपुर, खरगोन जिले के भीकनगांव और बड़वाह विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। इन 8 विधानसभाओं के 16 प्रत्याशियों के भाग्य को तय करने में 19 लाख 59 हजार 436 मतदाता का योगदान होगा। इसमें 660 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी।