MP By Election Update News : उपचुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी, मंत्री बोले, सभी सीटों फिर पार्टी की होगी जीत

MP By Election Update News : उपचुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी, मंत्री बोले, सभी सीटों फिर पार्टी की होगी जीत

भोपाल। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह MP By Election Update News आज चार इमली स्थित अपने आवास पर मीडिया से बात की। मीडिया से बात करते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे देश में जन आशीर्वाद यात्रा शुरू हुई। यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार का काम जनता के बीच रख रहे हैं।

सीटों के उपचुनाव फिर बीजेपी जीतेगी
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने by-elections in Madhya Pradesh उपचुनाव की तैयारियों को लेकर कहा कि पार्टी तैयारी में जुट गई है। प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा तीन दिनों के दौरे पर हैं। सभी सीटों के उपचुनाव फिर बीजेपी जीतेगी।

मंत्री भूपेंद्र सिंह दिग्विजय सिंह द्वारा चंदा यात्रा कहने पर कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है इस तरह की भाषा का उपयोग बिना किसी तथ्यों के नहीं करना चाहिए।

पार्टी तैयारियों में जुट गई
जोबट से बीजेपी के चुनाव अभियान की शुरुआत होने पर मंत्री भूपेंद्र ने कहा कि उपचुनाव आने वाले है पार्टी तैयारियों में जुट गई है। नेता पूरी कार्य योजना बना रहे है साभी सीट पर बीजेपी जीतेगी।

गाय का दूध अमृत है
गाय पालन को लेकर मंत्री भूपेंद्र ने कहा कि हम सब जानते है गाय हमारी संस्कृति में पूजनीय है। गाय का दूध अमृत है। गाय पालना गाय की रक्षा करना भारतीय संस्कृति है। 33 करोड़ देवी देवता होते है गोपालन करे गोशाला खोले।

नया कानून भी ला सकते है
मंत्री ने कहा कि सभी गौपालन करें इसके लिए कानून पहले से बना हुआ है। अगर ज़रूरत पड़ी तो नया कानून भी ला सकते है। भोपाल में खराब सड़कों को लेकर मंत्री भूपेंद्र ने कहा सभी एजेंसियों की मिलकर काम करना है। जल्दी सरकार सभी सड़कों को बनाने का काम शुरू करेगी।

कार्रवाई भी कर रही
गाय पालन के मामले पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के मॉब लिंचिंग वाले बयान पर मंत्री भूपेंद्र ने कहा इस तरह के वक्तव्य ही मॉब लिंचिंग का कारण बनता है ऐसे मामलों में हमारी सरकार कार्रवाई भी कर रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article