भोपाल। प्रत्याशियों के बाद MP By Election Prithvipur अब जनता ने भी वोटिंग शुरू कर दी है। देखना ये हैं कि जनता अपने किस प्रत्याशी में ज्यादा रुचि दिखाती है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई इस वोटिंग का सिलसिला शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। पृथ्वीपुर में 306 मतदान केंद्र और 95 संवेदनशील केंद्रों पर वोटिंग MP By Election जारी है। भोपाल चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण चुनाव की तैयारी की है। मतदान केंद्र पर सुरक्षा के लिए एसएएफ की 8 सुरक्षा कंपनियों द्वारा शसस्त बलों की तैनाती भी की गई है। प्रत्याशियों के बाद अब धीरे—धीरे जनता का रुझान भी वोटिंग को लेकर दिखाई दे रहा है। यहां मुख्य रूप से शिशुपाल यादव और नितेंद्र सिंह राठौर के बीच टक्कर है।
पहले के चुनाव में पृथ्वीपुर की स्थिति
पृथ्वीपुर में कांग्रेस विधायक ब्रजेंद्र सिंह राठौर के निधन के चलते उपचुनाव के हालात बने हैं। उपचुनाव में कांग्रेस के नितेंद्र सिंह राठौर का मुकाबला बीजेपी के शिशुपाल यादव के साथ है। 2018 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां कांग्रेस के ब्रजेंद्र सिंह रौठार ने चुनाव समाजवादी पार्टी के शिशुपाल यादव को 7620 वोटों से हराकर चुनाव जीता था। जिसमें कांग्रेस का वोट प्रतिशत 28.08 रहा।
पृथ्वीपुर —
जीता – कांग्रेस ब्रजेन्द्र सिंह राठौर (कांग्रेस)
हारा – डॉ. शिशुपाल यादव (सपा)
जीत का अंतर – 7,620
कांग्रेस का वोट प्रतिशत – 28.08%