भोपाल. मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव होना है। चुनाव आयगो ने अभी तक तरीखों का ऐलान नहीं किया है। लेकिन सभी राजनीतिक दल तैयारी में जुटे हुए हैं। इन सब के बीच बीएसपी ने अपने 8 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।
बीएसपी ने ग्वालियर-चंबल के उन सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किए हैं, जहां पर बीएसपी के खासा प्रभाव है। इन सीटों पर वे जीतें भले नहीं लेकिन बीजेपी और कांग्रेस, दोनों के वोट काटने का माद्दा रखते हैं।
ये होंगे उम्मीदवार
जौरा- सोने राम कुशवाहा
मुरैना- रामप्रकाश राजोरिया
अंबाह – भानु प्रताप सिंह
मेह गांव- योगेश मेघ सिंह नरवरिया
गोहद- जसवंत पटवारी
डबरा- संतोष गौड़
पोहरी- कैलाश कुशवाहा
करेरा- राजेन्द्र जाटव