mp by election 2020 : कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह बरैया का विवादित बयान, बोेले- अजा और मुस्लमान एक ही पिता की संतान

भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद प्रदेश में चुनाव प्रचार का दौर और तेज हो गया है। चुनाव प्रचार के साथ राजनीतिक पार्टियों द्वारा controversial विवादित बयान phool singh baraiya भी सामने आने लगे है। मध्य प्रदेश की भांडेर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं।
शिकायत चुनाव आयोग से की
एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने कहा कि अभी भी वक्त है कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को जाग जाना चाहिए वरना सवर्ण देश को हिंदू राष्ट्र बना देंगे। सोशल मीडिया पर वायरल एक अन्य में वे सवर्ण महिलाओं को लेकर विवादास्पद बयान दे रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया का जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है।
@ECISVEEP @CEOMPElections @PROJSDatia @datia_police @CDatia @DGP_MP
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार भांडेर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार फूल सिंह बरैया ने चुनावी सभा में धार्मिक और जातिवादी उन्माद फैलाने और महिला विरोधी भाषण दिया ,कानूनी कार्यवाही करें @INCIndia pic.twitter.com/5YQh5VuL6U— ajay dubey (@Ajaydubey9) October 2, 2020
डीएनए टेस्ट करा लिया जाए
फूल सिंह बरैया वीडियो में ये भी कह रहे है कि मुसलमानों से भारत छोड़ने की बात करने वाले सवर्णों को पहले खुद देश छोड़ना चाहिए क्योंकि वह मुसलमानों के बाद भारत आए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि हम अनुसूचित जाति के लोग और मुसलमान एक ही पिता की संतान हैं चाहे तो डीएनए टेस्ट करा लिया जाए।
0 Comments