MP Byelection 2020: नामांकन दाखिल करने से पहले इमरती देवी ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा के छूए पैर, बोलीं...

MP Byelection 2020: नामांकन दाखिल करने से पहले इमरती देवी ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा के छूए पैर, बोलीं...

डबरा। MP Byelection 2020: विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी सुमन (Imarti Devi) ने आज अपना नामांकन भरा है। इससे पहले वो पूर्व चीनोर चुंगी स्थित हनुमान मंदिर पहुंच कर दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam mishra) भी मौजूद रहे।

 80 हजार का आंकड़ा होगा पार 

मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इमरती देवी काफी अनुभवी हैं। वे कई बार नामांकन दाखिल कर चुकी हैं। मैं पहले भी उनके साथ था मैं आज भी उनके साथ हूं। सबसे बड़ी बात यह है कि पहले इमरती देवी की पहचान मुझसे थी और आज मेरी पहचान इमरती देवी से है। उन्होंने आगे कहा कि इस उपचुनाव में जीत का आंकड़ा 80 हजार के पार होगा।

पुराने रिकॉर्ड तोड़कर जनता कराएगी बड़ी जीत दर्ज

इसके बाद मंत्री इमरती देवी ने जीत का भरोसा दिलाते हुए कहा कि, क्षेत्र की जनता मेरे साथ है इसलिए वह इस बार अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़कर और भी बड़ी जीत दर्ज कराएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article