कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर छेड़ा ‘मैं भी मर्यादा पुरुषोत्तम’ अभियान, उप चुनाव से पहले यह पोस्टर चर्चाओं में

भोपाल। मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर हो रहे विधानसभा चुनाव में अब कांग्रेस पूरी तरह भगवान राम की शरण में पहुंच गई है। कोरोनाकाल में डिजिटल हो रहे चुनाव प्रचार में कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर “मैं भी बनूंगा मर्यादा पुरुषोत्तम” (Main Bhi Banunga Maryada Purushottam) कैंपेन शुरु किया गया है। कांग्रेस का यह कैंपेन भाजपा के ‘मैं भी शिवराज कैंपेन’ का जवाब माना जा रहा है। इस कैंपेन में कांग्रेस ने अपने नेता कमलनाथ को मर्यादा पुरुषोत्तम बताते हुए कहा कि यह लड़ाई सत्ताहरण करने वाले साधु और मर्यादा पुरुषोतम की है। उप चुनाव से पहले कांग्रेस का का यह पोस्टर अब चर्चाओं में है।
कांग्रेस ने बीजेपी को रावण भी बताया
कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश यादव ने एक पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में ‘मैं भी बनूंगा मर्यादा पुरुषोत्तम’ लिखा है और पीसीसी चीफ कमलनाथ की फोटो लगाई लगाई गई है। कांग्रेस के इस पोस्टर के बाद प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है वही कांग्रेस ने बीजेपी को रावण भी बताया है।
0 Comments