MP Bus Fare News : बस में सफर करना पड़ेगा महंगा, इतने फीसदी किराया बढ़ाने की तैयारी, जल्द लागू होंगी दरें

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने एक बयान दिया था जिसमें कहा था कि लंबे समय से बस ऑपरेटर किराया MP Bus Fare News बढ़ाने की मांग कर रहे थे। सीएम से इस मामले पर चर्चा हुई। जिसके बाद ये फैसला लिया गया।

MP Bus Fare News : बस में सफर करना पड़ेगा महंगा, इतने फीसदी किराया बढ़ाने की तैयारी, जल्द लागू होंगी दरें

भोपाल। आम आदमी पहले से ही पेट्रोल, डीजल और मं​हगाई की मार से झेल रहा है वहीं अब एक और मं​हगाई का बोझ पड़ने वाला है। मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने यात्री किराया बढ़ाने की घोषणा कर दी। अब प्रदेश में यात्री बस Bus Fare in MP का किराया बढ़ेगा।

कुछ दिन पहले परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने एक बयान दिया था जिसमें कहा था कि लंबे समय से बस ऑपरेटर किराया MP Bus Fare News बढ़ाने की मांग कर रहे थे। सीएम से इस मामले पर चर्चा हुई। जिसके बाद ये फैसला लिया गया। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा था कि यात्री, बस संचालक और यात्रियों की आपसी सहमति से बढ़ा हुआ किराया तय होगा। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक में चर्चा के बाद निर्णय लिया गया है।

उधर मध्य प्रदेश परिवहन विभाग ने बस ऑपरेटर्स की मांग पर पड़ोसी राज्यों के किराए का अध्ययन करने के बाद 20 से 25 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। किराए की नई दरें लागू होने पर सामान्य बसों का सफर 25 फ़ीसदी महंगा हो जाएगा

वर्तमान में प्रति किलोमीटर एक रुपए किराया लागू है। नई दरें 1.20 या 1.25 पैसे प्रति किलोमीटर हो सकती है। यह मार्च से लागू हो सकती है। गौरतलब है कि जब डीजल के दाम ₹60 प्रति लीटर थे तक विभाग ने किराए की नई दरें लागू की थी। इसके बाद से किराया नहीं
नहीं बढ़ाया गया। वर्तमान में डीजल के दाम ₹90 तक पहुंच गए हैं।

परिवहन विभाग के आयुक्त मुकेश जैन का कहना है कि वह किराए बढ़ाने को लेकर शासन स्तर पर चर्चा की गई है। अभी नई दरें लागू करने की तारीख तय नहीं की गई है। किराया कितना बढ़ाया जा रहा है या गोपनीय है। अधिसूचना जारी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी

गौरतलब है कि परिवहन विभाग में किराए की नई दरें प्रस्तावित है। किराया बढ़ाने से पहले पड़ोसी राज्यों के किराए का अध्ययन किया गया। जिसमें राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़ की बसों के किराए का अध्ययन शामिल है। इन राज्यों के किराया दरों के आधार पर मध्यप्रदेश की सामान्य बसों का किराया प्रस्तावित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article