बुरहानपुर में रिश्वतखोर आरक्षक गिरफ्तार: युवक को बाइक चोरी के मामले में फंसाने की दे रहे थे धमकी, 50 हजार लेते कार्रवाई

Burhanpur Constable Arrested: लोकायुक्त पुलिस की टीम ने एक आरक्षक को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरक्षक के साथ एक अन्य पुलिसकर्मी को भी आरोपी बनाया गया है।

MP Burhanpur Constable Arrested taking Bribe

Burhanpur Constable Arrested

Burhanpur Constable Arrested: मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आपको बता दें रिश्‍वतखोरी का एक और ताजा मामला बुरहानपुर जिले से सामने आया है।

यहां लोकायुक्त पुलिस की टीम ने एक आरक्षक को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरक्षक के साथ एक अन्य पुलिसकर्मी को भी आरोपी बनाया गया है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई के बावजूद अधिकारी और कर्मचारी रिश्वतखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1864715601068892543

ये था पूरा मामला

इस कार्रवाई को इंदौर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने अंजाम दिया। मामला महाराष्ट्र के शिकायतकर्ता दीपक पाटिल से जुड़ा है, जिन्होंने नेपानगर थाने में तैनात प्रधान आरक्षक दयाराम सिल्वेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि सिल्वेकर पिछले एक साल से उन्हें बाइक चोरी के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहा था और लगातार पैसों की मांग कर रहा था।

आखिरकार, शिकायतकर्ता और आरोपी पुलिसकर्मी के बीच 50 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। इसी डील के आधार पर लोकायुक्त ने जाल बिछाकर सिल्वेकर को रिश्वत लेते हुए पकड़ा।

यह भी पढ़ें- भोपाल से लटेरी जा रही यात्री बस का एक्सीडेंट: 1 दर्जन लोग घायल 2 की हालत गंभीर, बैरसिया के रुनाहा गांव के पास हादसा

रंगे हाथों किया गिरफ्तार

आपको बता दें गुरुवार को शिकायतकर्ता घूस की रकम लेकर बुरहानपुर पहुंचा, जहां पुलिसकर्मी दयाराम सिल्वेकर ने रिश्वत लेने के लिए लालबाग थाने में तैनात आरक्षक पवन शर्मा को भेजा।

जैसे ही पवन शर्मा ने पैसे लिए, लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में प्रधान आरक्षक सचिन जाधव का नाम भी सामने आ रहा है।

फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले 10 दिनों में यह लोकायुक्त द्वारा की गई दूसरी बड़ी कार्रवाई है।

यह भी पढ़ें-

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया भ्रष्ट पटवारी: किसान से सीमांकन के लिए मांगे 40 हजार, पकड़े जाने पर भी नहीं गई बेशर्मी

एमपी के उज्जैन से रिश्वतखोरी के मामले में पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ है। लोकायुक्त पुलिस उज्जैन की टीम ने पटवारी पंचायत भवन में एक किसान से 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

पटवारी रमेशचंद्र बैरागी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत की राशि जब्त कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है। पढ़ें पूरी खबर.......
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article