Advertisment

MP Budget Session: मंडला एनकाउंटर पर विपक्ष का वॉकआउट, विधायक रामेश्वर शर्मा ने उठाया लाल बसों के संचालन का सवाल

MP Budget Session Live Update: मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का सोमवार (17 मार्च) को पांचवां दिन है। विपक्ष, परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में मोहन यादव सरकार को घेर सकता है।

author-image
Kushagra valuskar
MP Budget Session: मंडला एनकाउंटर पर विपक्ष का वॉकआउट, विधायक रामेश्वर शर्मा ने उठाया लाल बसों के संचालन का सवाल

MP Budget Session

MP Budget Session Updates: मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज सोमवार को पांचवां दिन है। सदन में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायकों ने मंडला में हुए नक्सली एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए जांच की मांग की। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करने के बाद उन्होंने सदन से वॉकआउट कर दिया।

Advertisment

मंडला विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि सरकार मंडला एनकाउंटर की जांच कराने को तैयार नहीं है। विधानसभा अध्यक्ष ने भी हमारी मांग को खारिज कर दिया। भाजपा सरकार के इस तानाशाही रवैये के विरोध में हमने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया है।

वहीं, सदन में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश नगर तथा ग्राम निवेश संशोधन विधेयक पेश किया। इसके बाद फिलहाल बजट पर चर्चा चल रही है।

पूर्व सीएम कमलनाथ भी विधानसभा पहुंचे

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी आज विधानसभा पहुंचे। उन्होंने मऊगंज में एएसआई की हत्या और इंदौर में वकील-पुलिस झड़प पर कहा कि मध्यप्रदेश कानून-व्यवस्था की अव्यवस्था की राजधानी बन चुका है। भ्रष्टाचार की राजधानी बन चुका है। पूरा देश मध्यप्रदेश की ओर देख रहा है।

Advertisment

MP Budget Session Updates:

राजेंद्र कुमार ने जेसी मिल का मुद्दा उठाया

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि ग्वालियर की जेसी मिल एक बहुत बड़ी मिल थी, जिसमें 16,000 कर्मचारी काम करते थे। लेकिन राजनीतिक कारणों से इसका कनेक्शन काट दिया गया और मिल बंद हो गई।

इसी तरह, इंदौर की हुकुमचंद मिल के बंद होने के समय जिस सरकार की सत्ता थी, वह सबको पता है। उज्जैन की विनोद मिल के बंद होने के लिए हम जिम्मेदार हो सकते हैं, लेकिन इसके पीछे मिल के मालिकों और सेठों की भी भूमिका रही है।

इस पर सदन में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जवाब दिया कि जो भी कपड़ा मिलें बंद हुईं, वे केंद्र सरकार की नीतियों के कारण बंद हुईं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अपनी पॉलिसी बदल दी थी, जिसके चलते देश भर में कई मिलें बंद हो गईं।

Advertisment

सरकार जनता को कर्ज में डूबा रही

बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने कहा कि सरकार जनता को कर्ज में डूबाने का काम कर रही है। उन्होंने बताया, 31 मार्च 2026 तक 28,236 करोड़ का कर्ज का ब्याज चुकाना होगा।

उन्होंने आगे कहा कि 5,30,000 करोड़ से अधिक का कर्ज 31 मार्च 2026 तक होने की संभावना है, जिससे राज्य का राजकोषीय घाटा 78 हजार 902 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा। बच्चन ने कहा कि अगर यह आंकड़ा गलत साबित होता है, तो वे सदन में दी जाने वाली किसी भी सजा को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं।

जल जीवन मिशन में 17,136 करोड़ का प्रावधान

रहली से भाजपा विधायक गोपाल भार्गव ने बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि एक दौर था जब पानी का संकट बहुत गंभीर था। लोगों को 15 किलोमीटर दूर तक सिर पर गागर रखकर पानी लाने के लिए जाना पड़ता था। लेकिन अब स्थिति में बड़ा बदलाव आया है। सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत 17,136 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। अब घर-घर में नल से पानी मिलने लगा है।

Advertisment

भार्गव ने कहा कि पानी के संकट से जूझ रहे कई गांवों में तो बेटों के विवाह तक नहीं हो पाते थे। लोग ऐसे गांवों में अपनी बेटियों का विवाह करने से कतराते थे। लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल गए हैं और इन गांवों में भी सुविधाएं उपलब्ध होने लगी हैं।

कांग्रेस विधायक ने की नारेबाजी, मंडला एनकाउंटर की जांच की मांग

कांग्रेस विधायकों ने मंडला में हुए नक्सली एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए जांच की मांग की। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करने के बाद सदन से वॉकआउट किया।

मंडला विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि सरकार मंडला एनकाउंटर की जांच कराने को तैयार नहीं है। विधानसभा अध्यक्ष ने भी हमारी मांग को खारिज कर दिया। भाजपा सरकार के इस तानाशाही रवैये के विरोध में हमने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया है।

लोकायुक्त से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल भोपाल में लोकायुक्त से मिलने पहुंचा है। यह प्रतिनिधिमंडल लोकायुक्त को परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा घोटाले से संबंधित सबूत सौंपा। इसके साथ ही, प्रतिनिधिमंडल लोकायुक्त से इस मामले की जांच में तेजी लाने की मांग की।

publive-image

लाल बसों का मुद्दा विधानसभा पहुंचा

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने भोपाल में संचालित लाल बसों के संचालन पर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि भोपाल की किन-किन रूटों पर लाल बसों का संचालन हो रहा है और किन एजेंसियों से इन बसों का संचालन किया जा रहा है। शर्मा ने यह भी सवाल किया कि अगर लाल बसों का परिचालन सफलतापूर्वक नहीं हो रहा है, तो इसके लिए जिम्मेदार एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है।

भोपाल से आसपास के इलाकों तक बसें नहीं चल रही

शर्मा ने बताया कि भोपाल से मंडीदीप, सांची, झगरिया, सीहोर, रायसेन और भोजपुर जैसे इलाकों तक बसें नहीं चल रही हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में 100 नई बसें आने वाली हैं, और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि पहले की तरह कोई गड़बड़ी न हो।

उन्होंने जोर देकर कहा कि नई बसों के संचालन की पूरी निगरानी होनी चाहिए। साथ ही, पहले बस संचालन में हुई अनियमितताओं की जांच के लिए एक समिति गठित की जानी चाहिए। इस पर परिवहन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जवाब दिया कि इस मामले की जांच के लिए प्रमुख सचिव को निर्देश दे दिए जाएंगे।

कांग्रेस का लगातार विरोध प्रदर्शन

बजट सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों ने काले कपड़े का नकाब पहनकर और तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा सरकार सत्र की अवधि कम रखकर चर्चा से बच रही है और जनता के सवालों से मुंह छिपा रही है। इसलिए काले नकाब के साथ प्रदर्शन कर सरकार को जगाने और सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की गई।

[caption id="attachment_777610" align="alignnone" width="674"]publive-image सत्र के पहले दिन चेहरे पर काले कपड़े का नाकाब पहनकर कांग्रेस विधायकों ने प्रदर्शन किया।[/caption]

दूसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने टोकरी में प्लास्टिक के सांप और रोजगार के नारों के साथ सरकार को घेरा। उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को नौकरी के नाम पर सांप की तरह डस रही है और प्रदेश के युवाओं के लिए सांपनाथ बन गई है।

[caption id="attachment_777608" align="alignnone" width="669"]publive-image नकली सांप लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक।[/caption]

तीसरे दिन बजट भाषण के दौरान कांग्रेस विधायकों ने बजट को 'झूठ का पुलिंदा' बताते हुए सदन से वॉकआउट किया। विधायकों ने जंजीरें लगाकर और काली गठरी लेकर प्रदर्शन किया।

[caption id="attachment_777607" align="alignnone" width="732"]publive-image कांग्रेस नेताओं ने काले एप्रन पहनकर किया विरोध।[/caption]

चौथे दिन कांग्रेस विधायकों ने परिवहन घोटाले की जांच को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने हाथों में सोने की ईंट और कंकाल बने काले एप्रिन पहनकर सरकार को घेरा।

यह भी पढ़ें-

MP Vidhan Sabha Budget Session: एमपी विधानसभा में पेश हुई आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, GSDP में 11.05 फीसदी की बढ़ोतरी

MP बजट सत्र का चौथा दिन: CM ने कहा-रेडीमेड गारमेंट सेक्टर में काम करने वाली लाड़ली बहनों को देंगे 5 हजार रुपये इंसेंटिव

MP news jitu patwari Mohan Yadav MP Budget Session mp budget 2025 26 mp budget session live mp budget session news mp budget session live update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें