हाइलाइट्स
-
सदन में एप्रिन पहनकर पहुंचा विपक्ष
-
नर्सिंग घोटाले को लेकर विपक्ष ने किया हंगामा
-
सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित
MP Budget Session 2024: मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन विपक्ष ने नर्सिंग घोटाले को लेकर जमकर हंगामा किया। इसके बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
MP Assembly Session 2024: विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, सदन में कांग्रेस ने किया जमकर हंगामा
#MPAssembly #MonsoonSession #bjpvscongress #bjp #congress #kamalnath #mohanyadav #mppolitics #MPNews pic.twitter.com/KYJKSQaY4C
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 1, 2024
बजट सत्र के पहले दिन हुई कार्यवाही का मिनट टु मिनट अपडेट जरूर पढ़ें….
01.25 PM
विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष भी जमा करेंगे अपना इनकम टैक्स
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री और सभी मंत्रियों के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष भी अपना इनकम टैक्स जमा करेंगे। एमपी बजट सत्र के पहले दिन सदन में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसकी घोषणा की है।
01.20 PM
कांग्रेस छोड़ने वाले दो विधायक नहीं पहुंचे विधानसभा
हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए दो विधायक रामनिवास रावत और निर्मला सप्रे विधानसभा नहीं पहुंचे।
01.05 PM
कल होगी नर्सिंग घोटाले पर चर्चा
दोपहर एक बजे के बाद फिर से सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने फिर से नर्सिंग घोटाले मामले पर चर्चा की मांग की है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार चर्चा से भाग नहीं रही।
वहीं सीएम मोहन यादव ने कहा कि सदन में परम्परा के अनुसार चर्चा हो। सरकार जवाब से नहीं बच रही है, लेकिन नियमानुसार चर्चा हो। किसी भी मसले पर हम डरने वाले नहीं है। नर्सिंग घोटाले को लेकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि इस मामले पर कल चर्चा होगी।
12.35 PM
अपेक्स बैंक में विभागीय जांच में अनियमितता
12.15 PM
गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर रहा विपक्ष
नर्सिंग घोटाला को लेकर कांग्रेस विधायक दल ने शुरू किया प्रदर्शन, गांधी जी की प्रतिमा के सामने कर रहे नारेबाजी#Monsoonsession2024 #Monsoonsession #Congress pic.twitter.com/PydLaGtCEJ
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 1, 2024
नर्सिंग घोटाले को लेकर विपक्ष गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन कर रहा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत सभी विधायक एप्रिन पहनकरल नर्सिंग घोटाले के स्टीकर लगाए हुए हैं।
12.10 PM
युवाओं के साथ हुए अन्याय पर होनी चाहिए चर्चा- नेता प्रतिपक्ष
नर्सिंग घोटाला मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि युवाओं के साथ अन्याय हुआ है। नियम के आधार पर चर्चा होनी चाहेए। वहीं भवंर सिंह शेखावत ने पूछा कि एक छात्र कितनी बार परीक्षा देगा? इसके बाद सदन में शोर-शराबे के साथ हंगामा हो गया।
12.00 PM
नर्सिंग घोटाला मामले में चर्चा की मांग को लेकर हंगामा
सदन में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने नर्सिंग घोटाले पर चर्चा की मांग की। इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए चर्चा नहीं की जा सकती। इस पर कुछ देर हंगामा भी हुआ।
11.55 AM
फिर से शुरू हुआ प्रश्नकाल
दिवंगतों के सम्मान के लिए 5 मिनट विधानसभा स्थगित कर दी गई थी, अब फिर से प्रश्नकाल शुरू हो गया है।
11.50 AM
दिवंगतों के सम्मान में विधानसभा 5 मिनट के लिए स्थगित
विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होने के बाद सभी दिवंगत और शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद अध्यक्ष ने दिवंगतों के सम्मान में 5 मिनट के लिए विधानसभा स्थगित कर दी है।
11.35 AM
विजयवर्गीय ने की चन्द्र प्रभाष शेखर की तारीफ
श्रद्धांजलि के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने चंद्र प्रभाष शेखर की तारीफ की साथ ही संस्मरण भी सुनाया। विजयवर्गीय ने कहा कि इमरजेंसी में मेरे साथ विद्यार्थी परिषद के अन्य लोगों के नाम गिरफ्तारी लिस्ट से हटवाए।
11.25 AM
सदन में दिवंगत नेताओं और शहीदों को दी श्रद्धांजलि
सदन में दिवंगत नेताओं और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। सीएम मोहन यादव ने दिवंगत नेताओं के जीवन के बारे में बताते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी श्रद्धांजलि दी।
11.23 AM
सदन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद
सदन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद हैं। सदन में नर्सिंग घोटाले पर जबरदस्त हंगामे के आसार हैं। सदन की कार्यवाही से पहले विपक्ष ने की जमकर नारेबाजी
11.20 AM
अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने किया निधन का उल्लेख
विधानसभा सत्र शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने निधन का उल्लेख किया।
11.05 AM
सदन में एप्रिन पहनकर पहुंचा विपक्ष
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले विपक्ष एप्रिन पहनकर पहुंचा। एप्रिन पर नर्सिंग घोटाले के स्टीकर लगाकर प्रदर्शन किया। विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए सदन में एंट्री की।
11.00 AM
विपक्ष ने नर्सिंग घोटाले को लेकर किया प्रदर्शन
विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष ने गांधी प्रतिमा के पास नर्सिंग घोटाले को लेकर प्रदर्शन जोरदार किया। हाथ में पोस्टर लेकर हंगामा करते हुए इस्तीफे की मांग की।
10.40 AM
सत्र शुरू होने से पहले हुई मंत्री परिषद की बैठक
विधानसभा के बजट सत्र शुरू होने से पहले सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की हुई।
ये बैठक विधानसभा के समिति कक्ष में आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत वंदे मातरम राष्ट्रगीत से की गई।
सत्र के पहले दिन उठेगा ये मुद्दा
सत्र के पहले दिन सदन में रेल लाइन के लिए दिए गए कम मुआवजे का मुद्दा उठेगा। इसके साथ ही अध्यादेशों को भी पटल पर रखा जाएगा। वहीं प्रदेश की खराब वित्तीय स्थिति पर विपक्ष श्वेत पत्र की मांग करेगा। नर्सिंग घोटाले पर स्थगन प्रस्ताव के साथ कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।
ये अध्यादेश रखे जाएंगे पटल पर
भारत के संविधान के आर्टिकल 2013 की अपेक्षानुसार प्रदेश के विश्वविद्यालय संशोधन अध्यादेश 2024 और नगरपालिका संशोधन अध्यादेश 2024 पटल पर रखे जाएंगे।
सरकार को घेरेगा विपक्ष
विधानसभा बजट सत्र (MP Budget Session 2024) शुरू होने से एक दिन पहले रविवार को कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक की थी, जिसमें सत्र के दौरान सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई।
इसके साथ ही नर्सिंग घोटाला, पेपर लीक, नीट फर्जीवाड़ा, जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार, बढ़ता क्राइम रेट, आदिवासी उत्पीड़न जैसे मुद्दे गूजेंगे। आज सदन का पहला दिन काफी हंगामेदार रहने वाला है।
वहीं बीजेपी जॉइन करने वाले विजयपुर विधायक रामनिवास रावत और बीना से विधायक निर्मला सप्रे को लेकर भी सदन में हंगामे के आसार हैं।
आपको बता दें कि इन दोनों विधायकों ने दलबदल के बाद इस्तीफा नहीं था, जिसे लेकर सदन में दोनों विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की जा सकती है।
बजट सत्र से पहले होगी कैबिनेट बैठक
बजट सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर में मंत्रिपरिषद की बैठक होगी, जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।
सत्र के लिए कुल 4287 आए सवाल
विधानसभा के बजट सत्र में विधायकों के कुल 4287 सवाल आए हैं। इन सवालों में से 2108 प्रश्न तारंकित और 2179 प्रश्न अतारांकित हैं। वहीं 2386 सवाल ऑनलाइन आए हैं। जबकि ऑफलाइन सवालों की संख्या 1901 है। विधानसभा सचिवालय को ध्यानाकर्षण की 163 स्थगन प्रस्ताव की एक, अशासकीय संकल्प की 27 और शून्यकाल की 43 सूचनाएं मिली हैं।
विधायकों को बांटी जाएंगी संविधान की प्रतियां
विधानसभा की तरफ से सभी विधायकों को चिट्ठी भेजी गई है, जिसमें कहा गया है कि विधायकों को सत्र शुरू होने के बाद लाइब्रेरी में जाकर संविधान की प्रतियां भी लेना होगा। ये प्रति सदन की कार्यप्रणाली और परंपराओं से जुड़ी किताबों के साथ दी जाएगी।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष ने संविधान को बचाने का मुद्दा उठाया था, जिसको देखते हुए विधानसभा ने हाल ही में संविधान की 250 प्रतियां खरीदी है।
ये खबर भी पढ़ें: Monsoon Session 2024:आज से शुरू होगा MP विधानसभा का मानसून सत्र, पूरे सत्र में होंगी कुल 14 बैठकें