MP Budget Digital : विधायकों के लिए मिलेगा टैब, बजट पेश होते ही खुल जाएगी कॉपी -

MP Budget Digital : विधायकों के लिए मिलेगा टैब, बजट पेश होते ही खुल जाएगी कॉपी

भोपाल। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा साल 2021 के आम बजट को टैब पर पढ़ते हुए डिजिटल बजट बताया गया था। अब मध्य प्रदेश में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 2023-24 के लिए 27 फरवरी से शुरू होगा। 27 मार्च 2023 तक चलने वाले इस सत्र में 1 मार्च में बजट पेश किया जाना है। यहां बता दें कि मध्य प्रदेश में पेश हो रहे बजट की खास बात यह है कि इसे पूर्ण रूप से डिजिटल बनाया जा रहा है।

इस बार डिजिटल इंडिया थीम पर वर्क करते हुए मध्य प्रदेश में विधायकों के लिए बजट की प्रिंट कॉपी की जगह पर एक टैब दिया जाएगा। इस टैब में बजट की कॉपी के लिए इंस्टाल किया जाएगा, जो बजट पेश होते ही खुल जाएगी। लेकिन अभी विधायकों को प्रश्नों के जवाब पेपर पर ही दिए जाने हैं। मध्य प्रदेश के इस बजट को पेपरलेस बनाए जाने के संबंध में वित्त विभाग ने भी विधानसभा सचिवालय को सूचित कर दिया है।

यहां बता दें कि इस बार बजट सत्र में 13 बैंठकें होनी हैं। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होने वाले इस होगी। सत्र में बजट पेश करने सहित स्थगन, ध्यानाकर्षण, शून्यकाल, अध्यादेश सहित अन्य कार्य होंगे। इसके साथ ही इस बार के बजट को कुछ खास बनाने के लिए भी प्रदेश के नागरिकों से सीधी सुझाव भी आमंत्रित किए गए हैं। मध्य प्रदेश बजट सत्र 2023 – 24 के लिए सुझाव http://mp.mygov.in पर मांगे गए थे।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password