Advertisment

MP बजट में किसको क्या मिला: किसानों को सोलर पंप और दूध पर बोनस, महिलाओं को बीमा- नए हॉस्टल, कर्मचारियों के बढ़ेंगे भत्ते

Madhya Pradesh (MP) Budget 2025 Announcement Live Details Updates; वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा पेश करेंगे मोहन यादव सरकार का बजट, पढ़ें पल-पल का अपडेट यहां।

author-image
Kushagra valuskar
MP बजट में किसको क्या मिला: किसानों को सोलर पंप और दूध पर बोनस, महिलाओं को बीमा- नए हॉस्टल, कर्मचारियों के बढ़ेंगे भत्ते

मध्यप्रदेश विधानसभा में पेश होगा बजट।

MP Budget 2025 Updates: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार (12 मार्च) को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। इस बजट में किसी भी प्रकार का नया टैक्स नहीं लगाया गया है। चुनावों में गेमचेंजर साबित हुई लाड़ली बहना योजना की राशि में बढ़ोतरी की उम्मीद थी, लेकिन बजट में इस योजना के बजट में कोई वृद्धि नहीं की गई। हालांकि, लाड़ली बहना योजना को पेंशन योजना से जोड़ने की घोषणा की गई है।

Advertisment

वित्त मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 39 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं, जिनसे 3 लाख से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके अलावा, बजट में 11 नए आयुर्वेदिक कॉलेज और 22 नए आईटीआई खोले जाने की भी घोषणा की गई है।

देवड़ा ने अपने बजट भाषण की शुरुआत एक कविता के साथ की। उन्होंने कहा, 'यही जुनून, यही एक ख्वाब मेरा है, वहां चिराग जला दूं जहां अंधेरा है... जनता व जनप्रतिनिधियों की बेशुमार फरमाइशें हैं, कर सकें हम सब पूरी, ये हमारी कोशिशें हैं।'

उन्होंने यह भी बताया कि 2025-26 का बजट जीरो वेस्ट बेस्ड प्रक्रिया के आधार पर तैयार किया गया है। सरकार का मुख्य लक्ष्य विकसित मध्यप्रदेश बनाना है, जिसका अर्थ है कि जनता का जीवन खुशहाल हो और महिलाओं को आत्मगौरव मिले।

Advertisment

बजट भाषण के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी विधानसभा में मौजूद रहे। इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और औद्योगिक विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है, जो प्रदेश के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

MP Budget 2025-26 Updates:

3.00 PM- मध्यप्रदेश के बजट में किसानों के लिए

  • किसानों को धान पर प्रोत्साहन राशि के रूप में 850 करोड़ का प्रावधान।
  • सीएम किसान कल्याण योजना में 5 हजार 220 करोड़ का प्रावधान।
  • मुख्यमंत्री कृषक उन्नति योजना में विशेष प्रोत्साहन राशि का प्रावधान।
  • खेती में रिसर्च के लिए कृषि विवि जबलपुर और कृषि विवि ग्वालियर को 40 करोड़ का प्रावधान।
  • फसल बीमा योजना के लिए 2 हजार करोड़ का प्रावधान।
  • किसानों को ऊर्जा पंप के लिए पीएम कृषक मित्र सूर्य योजना में 447 करोड़ का प्रावधान।
  • राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन में 100 करोड़ का प्रावधान।
  • दूध उत्पादक किसानों को 5 रुपए प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि। 50 करोड़ का प्रावधान।
  • किसानों को बिजली सब्सिडी के लिए 19 हजार 208 करोड़ का प्रावधान।
  • नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑइल एंड ऑइलसीड में 183 करोड़ का प्रावधान।
  • गौशाला में गायों के लिए आहार की राशि 20 रु. प्रतिदिन से बढ़ाकर 40 रु. प्रतिदिन।
  • गौ संवर्धन एवं पशु संवर्धन योजना में 505 करोड़ का प्रावधान।

यह भी पढ़ें-MP Budget 2025 Analysis: एमपी के बजट में धर्म-पर्यटन पर जोर, सिंहस्थ के लिए दो हजार करोड़, उज्जैन एयरपोर्ट होगा अपग्रेड

Advertisment

2.00 PM- मध्यप्रदेश के बजट में महिलाओं के लिए क्या खास

  • 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए 18 हजार 669 करोड़ का प्रावधान।
  • आंगनबाड़ी और उप स्वास्थ्य केंद्र का एक भवन बनाने के लिए एकीकृत अधोसंरचना योजना।
  • आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन के निर्माण के लिए 350 करोड़ का बजट।
  • आंगनबाड़ी सेवाओं के लिए 3 हजार 729 करोड़ का प्रावधान।
  • श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता, छात्राओं को साइकिल, मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के लिए 26 हजार 797 करोड़ का प्रावधान।

1.30 PM- बजट में युवाओं के लिए क्या खास

  • आईआईटी इंदौर के सहयोग से उज्जैन में डीप-टेक रिसर्च एंड डिस्कवरी कैंपस की स्थापना।
  • अगले 5 सालों में हर संभाग में आईआईटी स्तर का मप्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की शुरुआत ।
  • पीएम ऊषा परियोजना में 8 यूनिवर्सिटी और 27 कॉलेजों में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए 565 करोड़ के कार्य हो रहे हैं।
  • डिजिटल यूनिवर्सिटी और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय परिसर की स्थापना का टारगेट।
  • कौशल विकास के लिए लोकमाता अहिल्या बाई कौशल विकास कार्यक्रम।
  • 9 अंतर्राष्ट्रीय हॉकी टर्फ, 5 सिथेंटिक एथलेटिक्स ट्रैक और 56 खेल स्टेडियम शुरू होंगे।
  • सीएम युवा शक्ति योजना में सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक सर्व सुविधा युक्त स्टेडियम की शुरुआत इसके लिए 25 करोड़ का प्रावधान

यह भी पढ़ें- MP Budget 2025: नर्मदा नदी को बचाने 10 किमी क्षेत्र को संवारेगी सरकार, जैविक खेती करने वाले किसानों को मिलेगा प्रोत्साहन

Advertisment

1.00 PM- एमपी बजट 2025-26 की नई बातें

  • मुख्यमंत्री केयर योजना।
  • मुख्यमंत्री सुगम परिवहन योजना।
  • धार में डायनासोर जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान।
  • डिंडौरी में घुघवा जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान।
  • अविरल निर्मल नर्मदा योजना।
  • धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष ग्राम अभियान।
  • मुख्यमंत्री समृद्ध परिवार योजना।
  • डिजिटल विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी।
  • लोकमाता देवी अहिल्यबाई कौशल विकास कार्यक्रम।
  • मुख्यमंत्री समृद्ध परिवार योजना।
  • सीएम मछुआ समृद्धि योजना।
  • निजी निवेश से संपत्ति का निर्माण।

12.40 PM- एमपी बजट 2025-26 क्या-क्या ऐलान हुआ

  • 11 नए आयुर्वेदिक कॉलेज खुलेंगे।
  • लाड़ली बहना योजना के लिए 18669 करोड़ रुपये का प्रावधान।
  • सरकार ने कोई नया टैक्स नहीं लगाया है।
  • मेडिकल कॉलेज में पीजी की 255 सीटें बढ़ाई जाएंगी।
  • स्वास्थ्य के लिए 23,533 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
  • धार में डायनासोर जीवाश्म केंद्र बनाया जाएगा।
  • आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण के लिए 350 करोड़ रुपये का प्रावधान।
  • किसानों को सहकारी बैंकों से ब्याज मुक्त ऋण के लिए 694 करोड़ का प्रावधान।
  • 1 लाख किमी सड़कें और 500 रेलवे ओवर ब्रिज बनेंगे।

यह भी पढ़ें-MP Budget 2025: हर जिले में बनेंगे गीता भवन, लाइब्रेरी से लेकर कैफेटेरिया की सुविधाएं, बजट में 100 करोड़ का प्रावधान

12.33 PM- प्रदेश का बजट 4 लाख 21 हजार करोड़ रुपये का

  • 2025-26 का बजट 4 लाख 21 हजार 32 करोड़
  • राजस्व व्यय रुपए 2 लाख 90 हजार 261 करोड़
  • पूंजीगत परिव्यय रुपए 85 हजार 76 करोड़
  • राजकोषीय घाटे की सामान्य सीमा राज्य के सकल घरेलू उत्पाद की 3 प्रतिशत
  • 2025-26 में राजकोषीय घाटा रुपए 78 हजार 902 अनुमानित है, जो राज्य के सकल घरेलू उत्पाद का 4.66 प्रतिशत है।
  • वर्ष 2025-26 में रुपये 618 करोड़ का राजस्व आधिक्य अनु‌मानित।

12.30 PM- सरकारी कर्मचारियों के लिए बजट में ऐलान

1 अप्रैल से सरकारी कर्मचारियों को देय भत्तों का पुनरिक्षण सातवे वेतनमान के सुसंगत स्तरों के अनुसार किया जाएगा। सभी शासकीय वाहनों को 15 वर्ष की आयु के उपरांत पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फेसिलिटी (RVSF) के माध्यम से स्क्रैप कराया जाना अनिवार्य किया गया।

निजी वाहनों को भी इन रजिस्टर्ड वाहन स्क्रैपिंग सुविधा केन्द्रों के माध्यम से सुव्यवस्थित रूप से स्क्रैप कराया जा सकेगा। वाहन स्क्रैप कराने को प्रोत्साहित करने हेतु नवीन वाहन क्रय करने पर मोटरयान कर में परिवहन वाहन हेतु 15 प्रतिशत तथा गैर परिवहन वाहन हेतु 25 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें- MP Budget 2025: एमपी में 19 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पदों पर भर्ती, वित्त मंत्री ने किया ऐलान

12.27 PM- नए आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय खुलेंगे

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि प्रदेश में 11 नए आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय खोले जाएंगे। स्वास्थ्य के लिए 23 हजार 533 करोड़ का प्रावधान किया गया। पीएम ग्राम सड़क योजना में क्षतिग्रस्त पुलों का पुनर्निर्माण शुरू किया गया है। इसके लिए 100 करोड़ का बजट रखा है।

12.18 PM- मध्यप्रदेश बजट 2025-26 की बड़ी बातें

  • अगले पांच सालों में उद्योगों को तीस हजार करोड़ रुपये के इंसेंटिव दिए जाएंगे।
  • राज्य में 39 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं।
  • प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में गीता भवन बनाए जाएंगे, 100 करोड़ का प्रावधान।
  • पशु पालन, मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए सीएम वृंदावन ग्राम योजना का ऐलान किया गया है।
  • सिंहस्थ 2028 के विकास कार्य के लिए 2 हजार करोड़ का प्रावधान।
  • 1 लाख किलोमीटर की सड़क और 500 आरओबी बनाए जाएंगे।
  • मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के बीच 2 हजार मेगावाट क्षमता का सोलर पार्क विकसित किया जाएगा।
  • बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान।
  • जेल विभाग के लिए 794 करोड़ रुपये का प्रावधान है।
  • आकांक्षा योजना के लिए 20 करोड़ 52 लाख का प्रावधान किया गया है।

publive-image

12.10 PM: नेता प्रतिपक्ष ने लगाया आरोप

बजट सत्र के दौरान जमकर हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार झूठे आंकड़े पेश कर रही है। दलित आदिवासी के विकास के लिए कोई प्रावधान नहीं है। नल जल योजना में भ्रष्टाचार हो रहा है। विधानसभा में वित्त मंत्री के बजट भाषण का विपक्ष ने बहिष्कार किया। उमंग सिंघार समेत सभी कांग्रेस विधायक सदन से बाहर निकले

11.59 AM- बजट में कोई नया टैक्स नहीं

एमपी बजट 2025-26 में कोई नया टैक्स प्रस्ताव नहीं है। पिछले बजट की तरह कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है। श्री कृष्ण पाथेय के लिए दस करोड़ और राम वन पथ गमन के लिए 30 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

11.53 AM- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा पहुंचे

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा पहुंचे। दर्शक दीर्घा में बैठकर बजट भाषण सुन रहे हैं।

publive-image

11.50 AM- जनजातीय कल्याण और कुपोषण मुक्ति

बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति के परिवारों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए आहार अनुदान योजना के तहत 2.20 लाख महिलाओं के खातों में 1,500 रुपये दिए जा रहे हैं। विशेष पिछड़ी जनजातीय बहुल क्षेत्रों में पीएम जनमन योजना के तहत 53,000 से अधिक आवास बनाए गए हैं। बच्चों की शिक्षा के लिए 22 नए छात्रावास बनाए जाएंगे, जिससे 11 लाख परिवार लाभान्वित होंगे।

प्रदेश में 3 लाख से अधिक रोजगार सृजित किए जाएंगे। इसके लिए 39 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। साथ ही, स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन शुरू किया जाएगा, जो युवाओं को रोजगार और कौशल विकास के अवसर प्रदान करेगा। वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश में 900 से अधिक आईटीआई संस्थान होंगे, जो युवाओं को तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण देंगे।

publive-image

11.49 AM- संबल योजना, रोजगार सृजन और जनजातीय कल्याण पर जोर

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। इनमें संबल योजना, रोजगार सृजन, शिक्षा और जनजातीय कल्याण से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि संबल योजना के तहत 700 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, विदेश में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी।

11.43 AM- पशु आहार के लिए प्रतिदिन 40 रुपये

  • गौशालाओं में पशु आहार के लिए प्रतिदिन रूपए 20 को दोगुना कर रूपए 40 किया जा रहा है। 505 करोड़ का प्रस्ताव प्रस्तावित।
  • धान उपार्जन अंतर्गत किसानों को 4 हजार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से दिया जा रहा है। इसके लिए 850 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित।
  • किसानों का सौर उर्जा पंप के लिए 447 करोड़ का प्रावधान।

publive-image

11.40 AM- रोजगार और आर्थिक विकास

प्रदेश में 39 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं, जिनसे 3 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। विशेष पिछड़ी जातियों के लिए 53,000 से अधिक आवास बनाए जा चुके हैं और 22 नए छात्रावासों का निर्माण किया जाएगा।

सरकार ने वर्ष 2047 तक राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) को 250 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही, प्रति व्यक्ति वार्षिक आय को 22 लाख 33 हजार रुपये तक बढ़ाने का लक्ष्य है। वित्तीय वर्ष 2024 के बजट में 15% की वृद्धि प्रस्तावित है।

11.35 AM- लाड़ली बहनों को अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा

लाड़ली बहना योजना के तहत लाभार्थियों को केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना और अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही, अनुसूचित जाति के अत्याचार निवारण अधिनियम के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण के लिए 1,086 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों के लिए विशेष योजनाओं का पैकेज दिया जाएगा। साथ ही, राज्य स्तरीय बीमा समिति का गठन किया जाएगा।

11.30 AM- बजट में हुए क्या-क्या बड़े ऐलान हुए

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

11.20 AM- एक करोड़ 33 लाख परिवार को फ्री राशन दिया जा रहा

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण के तहत एक करोड़ 33 लाख परिवार को फ्री में राशन दिया जा रहा है। राज्य के नागरिक को बीमा समिति का गठन किया जाएगा। लाड़ली बहना को केंद्र की योजना से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

11.15 AM-प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए प्रस्तावित

वित्तमंत्री ने कहा कि 29 करोड़ 52 लाख रुपये विद्यार्थियों के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए प्रस्तावित है। आकांक्षा योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए 20 करोड़ 52 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। यह योजना प्रदेश के विकास को नई गति देने के लिए महत्वपूर्ण है। देवड़ा ने जोर देकर कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रदेश के हर नागरिक के जीवन को बेहतर बनाना है। इसके लिए औद्योगिक विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए सामाजिक और आर्थिक विकास को समान रूप से बढ़ावा दिया जा रहा है।

11.10 AM- GIS में करोड़ों रुपये के निवेश प्रस्ताव

वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट में GIS की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योग गतिविधियां संचालित की जा रही है। उद्योग के लिए 18 नीतियां लाई गई हैं। 3 लाख 74 हजार 834 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। 14500 एकड़ भूमि पर 39 नए औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित किया जा रहा है। इसमें 3 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।

publive-image

11.05 AM- 75 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात प्रथम बजट

वित्त मंत्री देवड़ा ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 का प्रदेश सरकार का बजट भारत के संविधान के गौरवशाली 75 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात प्रथम बजट है। इस गरिमामय अवसर पर मैं सभी सम्मानीय सदस्यों को हार्दिक बधाई देता हूं।

11.00 AM- वित्त मंत्री ने अपना बजट भाषण शुरू किया

विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अपना बजट भाषण शुरू किया। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाना हमारा लक्ष्य है। प्रदेश में उद्योगों का विकास हो रहा है। बजट GYAN पर आधारित होगा।

10.50 AM- ग्वालियर-चंबल में हार्टिकल्चर कॉलेज खुलेगा

कैबिनेट ब्रीफिंग में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ग्वालियर-चंबल में हार्टिकल्चर कॉलेज खुलेगा। केंद्र उसके लिए राशि दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति इनकम एक लाख 52 हजार से ज्यादा हो गई है। ये विकास का बजट होगा।

10.40 AM- एमपी बजट से पहले कांग्रेस का विरोध

बजट पेश होने से पहले कांग्रेस ने विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ता समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के मुद्दे को लेकर गेहूं की बालियां लेकर विधानसभा पहुंचे।

10.30 AM- बजट पेश होने से कैबिनेट बैठक हुई

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बजट पेश होने से पहले कैबिनेट की अध्यक्षता की। वहीं, वित्तमंत्री देवड़ा ने राज्य बजट पेश होने से पहले सीएम यादव से मुलाकात की।

10.20 AM- गरीब कल्याण और नौकरी देने का काम कर रही सरकार- रामेश्वर

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की किस्मत खराब है कि मंच टूट रहे हैं। हम भरोसे के सात कह सकते हैं कि राज्य और देश में गरीब कल्याण और युवाओं को नौकरी देने का काम केंद्र और राज्य की मोहन यादव सरकार कर रही है।

10.00 AM- थोड़ी देर में पेश होगा मध्यप्रदेश का बजट

उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा एमपी बजट 2025-26 पेश करने के लिए विधानसभा पहुंचे।

9.50 AM- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू ने कहा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि जब बजट पेश हो रहा है, तो सरकार पांच हजार करोड़ रुपये का कर्ज ले रही है। बजट बढ़ाकर घोषित करना चाह रही है ताकि कर्ज लेने की सीमा बढ़ जाए।

बजट में किए गए प्रावधान का सिर्फ 20 से 30 फीसदी खर्च होता है। सरकार बस जनता को गुमराह करती है।

[caption id="attachment_774859" align="alignnone" width="675"]publive-image कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी।[/caption]

9.40 AM- सरकार 5 साल में बजट डबल करेगी- सीएम मोहन यादव

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, जब हमारी सरकार बनी थी, तो हमने कहा था कि पांच साल में प्रदेश का बजट डबल कर देंगे। पिछले साल 3.5 लाख करोड़ रुपये का बजट था।

इस बार बजट 4.20 लाख करोड़ रुपये का होगा। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प की दिशा में काम करने की प्रयास कर रहे हैं।

[caption id="attachment_774857" align="alignnone" width="689"]publive-image सीएम डॉ. मोहन यादव।[/caption]

9.30 AM- बजट में प्रधानमंत्री के विजन की झलक- मंत्री लोधी

मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने कहा कि बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की झलक दिखाई देगी। उन्होंने कहा, सरकार नई औद्योगिक और पर्यटन नीति लेकर आई है। इसको लेकर Budget में खास देखने को मिलेगा। हर वर्ग को ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है।

9.25 AM- बजट विकास के लिए होगा- जगदीश देवड़ा

वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा। यह बजट विकास का होगा। हम चार चीजों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। महिला, युवा, किसान और गरीब सभी वर्गों को बजट छूएगा। उन्होंने कहा, 'बजट को जनता के बीच लेकर जाएंगे। यह बजट जनता को समर्पित होगा।'

9.20 AM- वित्तमंत्री ने बजट पेश करने से पहले पूजा-अर्चना की

वित्तमंत्री और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने एमपी बजट पेश करने से पहले अपने आवास पर पूजा-अर्चना की।

9.15 AM- बजट से पहले एमपी की कैबिनेट बैठक

मध्यप्रदेश का बजट पेश होने से पहले विधानसभा में सुबह 9.30 मोहन यादव सरकार की कैबिनेट बैठक होगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी।

9.10 AM- चार लाख करोड़ से ज्यादा का होगा बजट

एमपी का बजट चार लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का हो सकता है। मोहन यादव सरकार बजट में सभी वर्गों को साधने की कोशिश करेगी। बजट में किसानों, महिलाओं, युवाओं, गरीबों और उद्योगों को सौगात मिल सकती हैं।

9.05 AM- सीएम मोहन यादव ने दिया बड़ा बयान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बजट राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। सरकार जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कार्य कर रही है। कामों के आधार पर रोडमैप तय किया गया है।

यह भी पढ़ें-

MP Budget 2025: सरकारी कर्मचारियों को 14 फीसदी महंगाई भत्ता, किसानों-महिलाओं को मिलेगी मध्यप्रदेश बजट में ये सौगात

Mohan Yadav Jagdish Devda MP Budget 2025 Madhya Pradesh Budget 2025 MP Budget 2025 Live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें