मध्यप्रदेश का बजट मार्च के पहले सप्ताह में हो सकता पेश ,सीएम के लौटते ही तय होगी तारीख

Madhya Pradesh (MP) Budget 2025 Annoucement Date Schedule; सरकार को विधानसभा से बजट पास कराने और विनियोग विधेयक पारित करने में करीब 15 दिन लगेंगे। इसके तहत विभिन्न विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी

मध्यप्रदेश का बजट मार्च के पहले सप्ताह में हो सकता पेश ,सीएम के लौटते ही तय होगी तारीख

MP Budget 2025 Date; मोहन सरकार का दूसरा बजट मार्च के पहले महीने सप्ताह में विधानसभा में प्रस्तुत किया जा सकता है। संभावना है कि मोहन यादव जापान के दौरे से लौटते ही बजट की तिथि का तय कर सकते है। प्रदेश में 24-25 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होना है, जिस वजह से माना जा रहा है कि बजट सत्र 3 मार्च (सोमवार) से शुरू हो सकता है। बजट सत्र के दौरान न केवल राज्य का वार्षिक बजट पेश किया जाएगा, बल्कि नगरीय विकास एवं आवास सहित कई विभागों से जुड़े महत्वपूर्ण संशोधन विधेयक भी लाए जाएंगे।

3 मार्च से शुरू हो सकता है बजट सत्र

सरकार को विधानसभा से बजट पास कराने और विनियोग विधेयक पारित करने में करीब 15 दिन लगेंगे। इसके तहत विभिन्न विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी और अंतिम स्वीकृति के लिए राज्यपाल की अनुमति लेकर इसे राजपत्र में अधिसूचित किया जाएगा।

सीएम के लौटते ही होगी तारीख की घोषणा

सूत्रों के मुताबिक डॉ. मोहन यादव के विदेश दौरे से लौटते ही बजट सत्र की तारीख तय कर दी जाएगी। इसके अलावा, विधायकों को प्रश्न पूछने और अन्य प्रस्ताव देने के लिए 25 दिन का समय मिलेगा, जिससे वे अपनी क्षेत्रीय समस्याओं और मांगों को सदन में रख सकें।

बजट सत्र में क्या-क्या होगा?

राज्य का वार्षिक बजट पेश किया जाएगा।
विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा होगी।
विनियोग विधेयक पारित किया जाएगा।
नगरीय विकास और आवास सहित अन्य विभागों के संशोधन विधेयक लाए जाएंगे।

 अधिकारक घोषणा नहीं

अब सभी की नजरें मुख्यमंत्री के लौटने पर टिकी हैं, जिसके बाद सरकार बजट सत्र की आधिकारिक तिथि घोषित करेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article