MP Budget 2025 Analysis: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। इस बजट में किसी भी प्रकार के नए टैक्स को लागू नहीं किया गया है और न ही किसी कर की दर में वृद्धि का प्रस्ताव रखा गया है। इस बजट में धर्म और पर्यटन को विशेष महत्व दिया गया है। पर्यटन के लिए 1160 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जबकि सिंहस्थ के लिए अलग से 2000 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है।
इसके अलावा, ओंकारेश्वर में महालोक का निर्माण किया जाएगा और 14 स्मारकों के निर्माण के लिए 507 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। राम वन पथ गमन के लिए भी 30 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है।
शहरी विकास और आवास
- प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में आवास निर्माण के लिए 1700 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
- तेजी से बढ़ते शहरीकरण को देखते हुए मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र विकसित किए जाएंगे।
- क्षतिग्रस्त पुलों की मरम्मत के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। सड़क और पुल निर्माण के लिए 16436 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
रेल और सड़क नेटवर्क का विस्तार
- मध्य प्रदेश में रेल नेटवर्क और सड़कों के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया गया है।
- 116 नए रेलवे ब्रिज के निर्माण के लिए 4251 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
- इसके साथ ही, रोड नेटवर्क के विस्तार के लिए भी कई प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है।
उच्च शिक्षा और रक्षा संस्थान
- प्रदेश में डिजिटल यूनिवर्सिटी और राष्ट्रीय रक्षा विद्यालय खोले जाएंगे।
- इसके अलावा, उज्जैन एयर स्ट्रिप को एयरपोर्ट में अपग्रेड किया जाएगा।
- डीप-टेक रिसर्च एंड इनक्यूबेटर कैम्पस स्थापित किया जाएगा।
किसानों के लिए योजनाएं
धान उपार्जन करने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर 4000 रुपए की सहायता दी जाएगी। इसके लिए बजट में विशेष प्रावधान किया गया है।
आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण
प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाअभियान के तहत प्रदेश के 20 जिलों में 217 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है।
इसके लिए 350 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है। आंगनबाड़ी सेवाओं के लिए 3729 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।
खेलों को बढ़ावा
खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए सीएम युवा-शक्ति योजना के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक सर्वसुविधा युक्त स्टेडियम बनाया जाएगा। इसके लिए 25 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के लिए नई योजना शुरू की गई है, जिसके तहत कबड्डी, खो-खो, गिल्ली-डंडा, शतरंज, कुश्ती, तीरंदाज़ी, गदा, पिट्ठू, कंचे आदि खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें-
MP Budget 2025-26: इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर जोर, तैयार होगी 1 लाख km की सड़क और 500 रोड ओवर ब्रिज