MP Budget 2025-26 Preparation: मध्यप्रदेश में आगामी बजट की तैयारी शुरू हो गई है और नए साल (2025) के लिए बजट तैयारी का शेड्यूल तय कर लिया गया है। इस सिलसिले में मुख्य सचिव अनुराग जैन तीन दिनों तक सभी विभागों के प्रमुख सचिवों के साथ बैठक करेंगे।
4 दिन 54 विभाग के सचिवों के साथ बैठक
जानकारी के अनुसार, 4 दिनों तक 54 विभागों के बजट पर बैठकें चलेंगी। आगामी बजट 2025-26 की तैयारी में विभागों के अधिकारी व्यस्त हैं। 15 जनवरी को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के समक्ष नए बजट का प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया जाएगा। इस दौरान सभी विभागों के बजट और महा अभिलेखाकर द्वारा पेश की जाने वाली रिपोर्ट पर भी चर्चा होगी।
मीटिंग का शेड्यलू
इसके पहले मांगा था काम का ब्यौरा
वित्त विभाग के संचालक बजट, तन्वी सुन्द्रियाल ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विभाग प्रमुखों को इस संबंध में पत्र भेजा है। पत्र में 15 जनवरी तक विभागों से निम्नलिखित जानकारी मांगी गई है।
- पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में मौजूदा वित्तीय वर्ष में विभागों द्वारा कितना बजट मांगा गया और प्राप्त बजट में से कितना खर्च किया गया।
- विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के लिए निर्धारित लक्ष्य और वास्तविक उपलब्धि।
- मध्य प्रदेश में केन्द्र द्वारा संचालित और केन्द्र क्षेत्रीय योजनाओं की स्थिति और पिछले एक साल में उनकी प्रगति।
- प्रदेश में पिछले एक साल में कितनी नई योजनाएं शुरू की गईं।
- नवीन ऊर्जा, गौवंश संवर्धन और जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में संबंधित विभागों द्वारा किए गए प्रयास।
- ई-परिवहन, झुग्गी मुक्त मध्य प्रदेश के लिए विभाग द्वारा उठाए गए कदम और उनकी प्रगति।
- औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन के लिए पिछले एक साल में किए गए प्रयास।
- रोजगार सृजन के लिए किए गए प्रयासों की तथ्यानुसार जानकारी और सरकारी विभागों में नियुक्तियों की वेतनमान, पदवार, श्रेणीवार संख्या।
- श्रमिक व प्रवासी श्रमिकों के कल्याण, थर्ड जेंडर, निराश्रित व बेघर, अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक कल्याण के लिए उठाए गए कदम और उनकी प्रगति।
- विकसित भारत के लिए किए जा रहे प्रयास और आगामी वित्तीय वर्ष में किए जाने वाले प्रावधानों पर विभाग की राय।
यह भी पढ़ें: MP High Court का आदेश: सरकारी अधिकारी-कर्मचारी की सैलरी अब नहीं रहेगी गोपनीय, RTI में जानकारी देना अनिवार्य
कब पेश होगा बजट
जनवरी महीने में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री के समक्ष बजट का प्रजेंटेशन किया जाएगा। केन्द्र सरकार का बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा, और अनुमान है कि प्रदेश सरकार का बजट 1 मार्च को प्रस्तुत होगा। 2024 का बजट जुलाई महीने में पेश किया गया था।
यह भी पढ़ें: MP News: MP बीजेपी जिलाध्यक्षों के लिए आज होगी चर्चा, प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी सरोज पांडेय करेंगी चर्चा