MP Budge Session 2023 : महू के मुद्दे पर घिरी बीजेपी, कमलनाथ ने कहा... सरकार लीपा पोती कर रही है

MP Budge Session 2023 : महू के मुद्दे पर घिरी बीजेपी, कमलनाथ ने कहा सरकार लीपा पोती कर रही है mp-budge-session-2023-bjp-surrounded-on-the-issue-of-mhow-kamal-nath-said-that-the-government-is-doing-lipa-poti-pds

MP Budge Session 2023 : महू के मुद्दे पर घिरी बीजेपी, कमलनाथ ने कहा... सरकार लीपा पोती कर रही है

भोपाल। MP Budge Session 2023 : एमपी में विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। इसी के साथ आज 9 दिन यहां की शुरूआत एक बार फिर हंगामेदार रही है। जहां अनुपूरक बजट पर चर्चा के लिए समय तो तक कर दिया गया है। लेकिन इसके पहले विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। और मुद्दा है महू का। जी हां कल यानि 15 मार्च को महू में हुए बवाल को लेकर यहां भी मुद्दा गर्म हो चला है। जहां दोनों की पार्टियां आमने—सामने नजर आ रही हैं। आपको बता दें इस मुद्दे पर भले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान न्यायिक जांच के आदेश दे चुके हैं लेकिन कमलनाथ ने इस घटना को लेकर सीएम पर वार करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में जंगल राज है यह साबित हो गया है।

आपको बता दें मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज गुरुवार को 9वां दिन है। जो कि 27 मार्च तक चलेगी। इसके पहले 1 मार्च को सरकार ने साल 2023-24 के लिए बजट पेश किया था। जिसके बाद 15 मार्च को सरकार ने अनुपूरक बजट पेश कर दिया है।

कमलनाथ के आदेश पर जांच दल रवाना —

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग ने जानकारी दी है कि एक आदिवासी युवती की कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या के बाद महू के बड़गोंदा थाना क्षेत्र की डोंगरगांव पुलिस चौकी पर पुलिस और आदिवासियों में हुए संघर्ष की घटना और उसमें कथित तौर पर पुलिस की गोली से एक आदिवासी की मृत्यु के मामले में पीसीसी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर काग्रेस के आदिवासी विधायकों का दल घटनास्थल पर जांच के लिए रवाना हो गया है।

जांच दल में ये लोग शामिल
जांच दल में कांतिलाल भूरिया, बाला बच्चन, झूमा सोलंकी और पांचीलाल मेड़ा शामिल हैं। इंदौर के प्रभारी महेंद्र जोशी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

कमलनाथ को सौंपेगा रिपोर्ट
यह दल घटना की सच्चाई पता करेगा और पीड़ित लोगों से बातचीत करेगा। दल अपनी रिपोर्ट कमलनाथ जी को सौंपेगा।

बीजेपी कर रही है लीपापोती —
सदन में कमलनाथ ने बीजेपी को महू के मुद्दे पर घेरते हुए कहा है कि आदिवासी युवती के दुष्कर्म मामले में सरकार लीपा पोती कर रही है। उन्होंने कहा कि देश मे मध्यप्रदेश को आदिवासी अत्याचार का मुकुट MP को 13 बार मिला है। कमल नाथ ने NCRB के आकड़ो का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी आदिवासी हितैषी बनती है और आदिवासी अत्याचार में ये हाल है। BJP का आदिवासी समाज मे पर्दाफास हुआ है। मैंने एक टीम महू घटना स्थान पर भेजी है। सरकार हर चीज में लीपापोती कर रही है।

बोर्ड परीक्षा पर कांग्रेस के सवाल —
इस अवसर पर 10वी ओर 12 वी बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक होने पर कमलनाथ ने बोला कि MP स्कूल में शिक्षक नहीं अस्पतालों में डॉक्टर नहीं कमरे में तार नहीं और तार में बिजली नहीं है। मध्यप्रदेश में हर चीज लिखो रही है पेपर ऑफ बिल्डिंग भी लीक हो रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article