MP Budge 2023 : संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में जताया खेदMP Budge 2023

MP Budge 2023 : संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में जताया खेद

भोपाल। MP Budge 2023  संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया। 03 मार्च की दोपहर में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नियमों की पुस्तिका को फाड़ कर फेंक देना सदन की नियमावली और सदन के संसदीय आचरण का अपमान कॉन्ग्रेस संसदीय परंपराओं का अपमान कर रही है। खुद के द्वारा संसदीय नियमावली फेंकने पर बोले मैं इस घटना पर पहले ही खेद जता चुका हूं। एक बार फिर से खेद जता देता हूं। कांग्रेस के बर्ताव पर बोले पिछले 3 सालों से सदन की कार्यवाही कांग्रेस नहीं चलने दे रहे हैं । एक भी दिन सार्थक बहस नहीं हुई।

अरेरा हिल्स में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर लगाया आरोप

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बयान सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने आरोप लगायाकि मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मेरे साथी के ऊपर पुस्तक फेक कर मारी। ऐसा अमर्यादित व्यवहार आज तक नहीं किया गया अध्यक्ष जी से हमारी 2 मांग जब जीतू पटवारी को निलंबित किया तो नरोत्तम मिश्रा को निलंबित क्यों नहीं किया अध्यक्ष ने एक पक्षीय कार्यवाही की सत्तापक्ष ने पहले से पूरा षड्यंत्र किया था सरकार सदन नहीं चलने देना चाहती, सदन चलेगा तो घोटाले खुलेंगे प्रश्न गायब किए जा रहे हैं, अधूरी जानकारी दी जा रही सरकार प्रजातंत्र का ग्लाघोंट रही है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password