भोपाल से लखनऊ जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी अक्टूबर में चलेगी चौथी वंदे-भारत एक्सप्रेस दिसंबर तक दो स्लीपर वंदे भारत का भी प्लान भोपाल से पटना और मुंबई के लिए चलेंगी ट्रेन 16-16 कोच के साथ चलेंगी दोनों ट्रेनें वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में होंगे 16 कोच AC 3 टियर के 11 कोच, AC 2 टियर के 4 कोच होंगे AC फर्स्ट का होगा एक कोच.