मध्य प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है…अब प्रदेश में सोयाबीन की एमएसपी पर ही खरीदी होगी…केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने MP के किसानों के सोयाबीन की MSP पर खरीदी की अनुमति दे दी है…दरअसल कल मोहन कैबिनेट ने मध्य प्रदेश में सोयाबीन का एमएसपी बढ़ाने का प्रस्ताव पास किया था…प्रदेश सरकार ने 4892 MSP करने के लिए केंद्र सरकार से अपील की थी…जिस पर तत्काल अनुमति प्रदान की गई है…. MP के किसानों को बड़ी सौगात MP में MSP पर होगी सोयाबीन की खरीदी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने दी अनुमति MP सरकार ने MSP 4892 रु करने की थी अपील कल मोहन सरकार ने भेजा था प्रसताव मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खबर सोयाबीन की MSP पर खरीदी की अनुमति केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी अनुमति MP सरकार ने की थी MSP बढ़ाने की अपील MSP 4892 रुपए करने की थी अपील
सरकारी स्कूल शिक्षक बेचारा नहीं: दुर्भाग्य से शिक्षक सबसे नीचे और प्रशासक सबसे ऊपर, शिक्षा सुधार के लिए इसे उलटना जरूरी
Government School Teacher: स्कूल शिक्षकों का लक्ष्य सिर्फ सब्जेक्ट का सिलेबस पूरा करना नहीं बल्कि छात्रों को अच्छा नागरिक बनाना...