Top MP News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप मध्यप्रदेश की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए गुरुवार 4 अप्रैल 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
20. 00 pm
ED ने नवभारत प्रेस की संपत्ति की कुर्क
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को मेसर्स नवभारत प्रेस (भोपाल) की सतना और सीहोर स्थित 2.36 करोड़ कीमत की 10 प्रॉपर्टी कुर्क की हैं.
ईडी ने 30 मार्च 2024 को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) 2002 के तहत नवभारत प्रेस के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.
19.30PM
Indore murder & suicide case: सुसाइड करने से पहले अभिषेक ने मैसेज फैमिली ग्रुप में शेयर किया
Indore murder & suicide case: हमारा रिलेशन बहुत अच्छा चल रहा था। सब ठीक था, हंसी-खुशी रहते, घूमते थे। 12-13 बार उज्जैन भी गए। देवास-महेश्वर के वॉटरफाल देखे। ऐसी कोई जगह नहीं, जहां हम इंदौर में नहीं गए। फिर हम दोनों के बीच कोई तीसरा इंसान आ जाता है।’ यह आखिरी मैसेज है इंदौर के मंदिर में लड़की और उसके मौसेरे भाई दीपक जाट की हत्या करने वाले छात्र अभिषेक यादव का।
17. 15 PM
कमलनाथ के करीबी दीपक सक्सेना कर बीजेपी में हो सकते हैं शामिल
Deepak Saxena के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने की अटकलें कल थम सकती हैं. वे कल बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बता दें वे कांग्रेस नेता कमलनाथ के करीबी रहे हैं. वे कल भोपाल में बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.
14.45 PM
RGPV में भ्रष्टाचार मामले में फरार आरोपियों की संपत्ति कुर्की के आदेश
RGPV भ्रष्टाचार मामले में आरोपियों पर अब बड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस फरार चल रहे आरोपियों पर शिकंजा कसेगी। इसके तहत वीसी, रजिस्ट्रार फाइनेंस कंट्रोलर पर बड़ी कार्रवाई होगी। प्रशासन ने 3 आरोपियों की संपत्ति कुर्की के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं पुलिस ने भी आरोपियों पर इनाम की राशि तीन-तीन हजार की जगह 30 हजार रुपए की घोषित कर दी है। सभी पर करोड़ों रुपए ट्रांसफर करने का आरोप है। मामले में प्रो. सुनील कुमार को जमानत नहीं मिली है। कुमार मयंक को SIT ने अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। एक महीने पहले गांधी नगर थाने में दर्ज हुई थी FIR। तभी से यूनिवर्सिटी के प्रो. सुनील कुमार, आरएस राजपूत, ऋषिकेश वर्मा फरार चल रहे हैं।
13.00 PM
आशिक ने एकतरफा प्यार में लड़की और दोस्त को गोली मारकर खुद को भी किया शूट, तीनों की मौत
एक तरफा प्यार में युवक युवती को मारी गोली, युवक ने खुद को भी किया शूट | Indore News
.#indore #crimenews #Indorepolice #gunfire #arihantcollege #indorenews #mpnews #MadhyaPradesh #shoot pic.twitter.com/t66dUsH5TI— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 4, 2024
इंदौर के भंवरकुआं में गुरुवार दोपहर एक छात्र ने एकतरफा प्यार में लड़की और उसके साथी युवक को गोली मार दी। फिर कुछ दूर जाकर खुद को भी गोली मार ली। इसके बाद तीनों की ही घटना स्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव बरामद कर लिए हैं।
12.15 PM
एमपी ATS की बड़ी कार्रवाई, पिस्टल में उपयोग की जाने वाली लेथ मशीनों से बनी 306 बैरल जब्त
अवैध हथियारों के निर्माण करने वालों और तस्करों पर मध्य प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने बड़ी कार्रवाई की है। एटीएस ने गुजरात के सूरत में दबिश देकर पिस्टल में उपयोग की जाने वाली अच्छी लेथ मशीनों से बनी 360 बैरल जब्त की हैं। यह कार्रवाई बड़वानी जिले से हाल ही में गिरफ्तार किए गए एक सिकलीगर की निशानदेही पर की गई है। एटीएस की पड़ताल में सामने आया है कि बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर और धार जिलों के सिकलीगरों द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण में कच्चा माल दूसरे राज्यों से मंगवाया जा रहा है। इस पूरे मामले में एटीएस कड़ी से कड़ी जोड़कर हथियारों के अवैध निर्माताओं, उनकी तस्करी करने वालों और रा मटेरियल सप्लाई करने वालों का पता लगा रही है।
10.00 AM
सतना में रेलवे स्टेशन पर 2 संदेही युवक पकड़ाए, 60 लाख कैश बरामद
सतना में 2 संदेहियों से 60 लाख रुपए कैश RPF पुलिस ने किया जब्त | Satna News
.#satna #MPNews #MadhyaPradesh #cash #RPF #policeofficer pic.twitter.com/XzUV57YNIv— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 4, 2024
सतना के रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। जहां रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान 2 संदेहियों से 60 लाख रुपए कैश जब्त किए गए हैं। पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। युवक सतना से मुंबई जा रहे थे। ये रुपए हवाला का होने का शक है। पुलिस हर एंगल से पूछताछ कर रही है।
9.00 AM
भोजशाला सर्वे का आज 14वां दिन, हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की सहभागिता
Dhar Bhojshala Sarve: केंद्रीय पुरातत्व विभाग के अधीन धार की भोजशाला में वैज्ञानिक पद्धति से सर्वेक्षण का काम हो रहा है। आज 14वां दिन है। एएसआई के अधिकारियों ने भोजशाला में प्रवेश कर किया है। वहीं हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रंजना अग्निहोत्री सर्वेक्षण के कार्य में सहभागिता करने पहुंची हैं। तीन दिवसीय प्रवास के चलते आज अभिभाषक अग्निहोत्री का दूसरा दिन है। साथ ही वो राजा भोज के समकालीन स्मारकों का भी अवलोकन करेंगी, जिसमें शहर के विजय मंदिर व मांडू स्थित संग्रहालय भी जाएगी।
8.30 AM
दूसरे चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन, रीवा, दमोह से सबसे ज्यादा नामांकन
Lok Sabha elections 2024: MP में दूसरे चरण के नामांकन जमा करने का अंतिम दिन आज
.#LokSabhaElections2024 #Election2024 #MPElection2024 #LastDays #nomination #MPNews #MadhyaPradesh pic.twitter.com/TJ2xAgFacc— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 4, 2024
दूसरे चरण के नामांकन जमा करने का आज अंतिम दिन है। दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। MP में दूसरे चरण में सात सीटों पर वोटिंग होगी। अभी तक 54 अभ्यर्थियों ने 73 नामाकंन पत्र जमा किए है। इसमें रीवा और दमोह से सबसे ज्यादा प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया है। जहां 10-10 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किए हैं। दूसरे चरण में नामांकन जमा करने वाले उम्मीदवार 8 अप्रैल तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। बता दें कि टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में दूसरे चरण की वोटिंग होगी।
8.00 AM
पिता ने दो बेटों को जहर देकर की हत्या, आरोपी का अस्पताल में इलाज जारी
रतलाम में एक पिता ने अपने दो बेटों को जहर देकर उनकी हत्या कर दी है। हत्या के बाद पिता ने भी जहर पी लिया। दोनों मासूमों के तालाब में शव मिले हैं। वहीं पिता का अस्पताल में इलाज चल रहा है। औद्योगिक थाने के लालाखेड़ा गांव है मामला।
7.45 AM
RGPV के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार पर इनाम घोषित
RGPV Scam: RGPV के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर पर पुलिस ने 3-3 हजार रुपए का इनाम किया घोषित
.#rgpv #rgpvscam #vicechancellor #Registrar #Financecontroller #reward #MPNews #MadhyaPradesh #bhopalnews pic.twitter.com/VChPxfIBlw— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 4, 2024
RGPV के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार पर इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही फाइनेंस कंट्रोलर पर भी इनाम घोषित किया गया है। पुलिस ने इन सभी पर 3-3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। सभी पर करोड़ों रुपए ट्रांसफर करने का आरोप है। मामले में प्रो. सुनील कुमार को जमानत नहीं मिली है। कुमार मयंक को SIT ने अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। एक महीने पहले गांधी नगर थाने में दर्ज हुई थी FIR। तभी से यूनिवर्सिटी के प्रो. सुनील कुमार, आरएस राजपूत, ऋषिकेश वर्मा फरार चल रहे हैं।
7.30 AM
आज तीन जिलों का दौरा करेंगे सीएम मोहन यादव
सीएम डॉ. मोहन यादव का आज मप्र के तीन जिलों का दौरा है। सीएम आज बैतूल, नर्मदापुरम और दमोह जाएंगे। जहां बैतूल में दुर्गादास उइके के नामांकन रैली में शामिल होंगे। इसके बाद नर्मदापुरम में दर्शन सिंह चौधरी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दमोह जिले में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।