Top MP News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप मध्यप्रदेश की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए शनिवार 30 मार्च 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
11.00 PM
झांसी में मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतरा, ट्रैक दुरुस्त करने में जुटा रेलवे
Train Accident in Jhansi: झांसी में शनिवार रात को मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतरकर पलट गया। मालगाड़ी बीना से चलकर मुरादाबाद की ओर जा रही थी। जब वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 के सामने यार्ड लाइन के पास पहुंची तो एक डिब्बा पटरी से उतर गया। पटरी से उतरने के बाद वह ओएचई लाइन के खंबे से टकराकर पलट गया। जिससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेलवे अधिकारी, आरपीएफ और दुघर्टना राहत टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद दुघर्टना राहत कार्य शुरु कर दिया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। रेलवे अब रेलवे ट्रैक को दुरस्त कराने में जुटा है।
10.00 PM
इंदौर के पोलोग्राउंड में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
पोलोग्राउंड स्थित इप्का लैब के पास एक केमिकल फैक्ट्री में शनिवार शाम भीषण आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग की लपटे और धुआं दूर से ही नजर आ रहा था। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करना पड़ी। फायर विभाग के अनुसार घटना करीब शाम 6.30 बजे की है। पोलो ग्राउंड में इप्का लैब के पास आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद 4 गाड़ियों को पोलो ग्राउंड रवाना किया गया। आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। आग विशाल इंक एंड केमिकल फैक्ट्री में लगी थी। जेसीबी से आसपास की दीवारों को हटाया गया ताकि आग ज्यादा नहीं फैले। आग बुझाने के लिए करीब 3 घंटे तक मशक्कत की गई।
9.30 PM
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे, पूर्व सांसद अनूप मिश्रा की बिगड़ी तबियत
ग्वालियर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे पूर्व सांसद अनूप मिश्रा की बीजेपी के होली मिलन समारोह के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गई। वे कार्यक्रम के दौरान अचानक चक्कर खाकर गिर गए। उन्हें गंभीर हालत में आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें अस्पताल विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर लेकर पहुंचे। उन्हें सिटी सेंटर इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जा रहा हैं कि उनका शुगर लेवल कम और ब्लड प्रेशर लेवल बढ़ने से उन्हें चक्कर आ गया। होली मिलन समारोह में बीजेपी के कई नेता शामिल थे। यह कार्यक्रम मेला ग्राउंड स्थित राजबाग गार्डन में चल रहा था। फिलहाल उनका उपचार जारी है।
9.00 PM
मंत्री के बंगले के सामने युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, पशुपालन मंत्री का भतीजा धमका रहा
दमोह में शनिवार को एक युवक ने पशुपालन राज्य मंत्री लखन पटेल के बंगले के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले गई। युवक का आरोप है कि मंत्री का भतीजा उसे धमका रहा है। मंत्री का कहना है कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है।
7.16 PM
टीकमगढ़ पुलिस ने निजी कार से जब्त किए 48 लाख, घुवारा ले जाया जा रहा था कैश
टीकमगढ़ पुलिस ने एक कर से लाखों रुपए की नगदी बरामद की है। शहर की कोतवाली पुलिस ने यह कार्यवाही मिश्रा तिराहे के पास चेकिंग के दौरान की है। कोतवाली प्रभारी आनंद राज के मुताबिक यह कैश एक निजी कर से टीकमगढ़ से घुवारा ले जाया जा रहा था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जप्त की गई करीब 48 लख रुपए बताई जा रही है।
05.35 PM
खजुराहो सीट से सपा ने घोषित किया प्रत्याशी, मनोज यादव लड़ेंगे चुनाव
Khajuraho SP Candidate: वीडी शर्मा के सामने सपा ने खजुराहो सीट से प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है. इस सीट पर मनोज यादव चुनाव लड़ेगे. बता दें ये सीट कांग्रेस ने सपा के लिए छोड़ी थी.
12.40 PM
रायसेन कलेक्टर ने रेत माफिया पर की बड़ी कार्रवाई, लगाया 56 करोड़ का जुर्माना
Raisen News: रायसेन कलेक्टर ने पत्थर के अवैध उत्खनन, परिवहन सहित भंडारण के मामले में आरोपी पर भारी भरकम जुर्माने की कार्रवाई की है। कलेक्टर अरविंद दुबे ने आरोपी पर 56 करोड़ 60 लाख 29 हजार 200 रुपये का जुर्माना लगाया है।
10.30 AM
कांग्रेस ने MP की 29 सीटों पर नियुक्त किए ‘वॉर रूम’ प्रभारी
Loksabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी तेज करते हुए कांग्रेस ने 29 सीटों पर ‘वॉर रूम’ प्रभारियों को नियुक्त कर दिया है। बता दें कि MP की हर सीट पर 2 वॉर रूम प्रभारी होंगे। इनका काम संगठन के पदाधिकारियों और कांग्रेस जनों के बीच चुनाव के दौरान समन्वय बनाए रखने का रहेगा। राज्य को 8 जोन में बांटकर लोकसभा ‘वॉर रूम’ प्रभारी बनाए गए हैं। पूरी खबर पढ़ें…
9.45 AM
कर्नाटक के राज्यपाल की नातिन की बिगड़ी तबीयत, 108 में नहीं था डॉक्टर
Indore News: कर्नाटक के राज्यपाल के काफिले में VIP व्यवस्था के साथ चल रही खाली एंबुलेंस ने पुलिस-प्रशासन के प्रोटोकॉल की पोल खोल कर रख दी है। आपको बता दें कि एयरपोर्ट जाते वक्त कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत की नातिन की तबीयत अचनाक से खराब हो गई। तत्काल उपचार की व्यवस्था के लिए साथ चल रही एंबुलेंस में न तो डॉक्टर मौजूद मिला और न ही ऑक्सीजन और जीवन रक्षक किट मिली। पूरी खबर पढ़ें…
9.30 AM
जबलपुर में सहायक जिला आबकारी अधिकारी निलंबित
Jabalpur News: जबलपुर में सहायक जिला आबकारी अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। पद की गरिमा के खिलाफ काम करने पर ये कार्रवाई की गई है। जिला आबकारी आयुक्त की शिकायत के बाद कलेक्टर ने की कार्रवाई।
8.45 AM
रंगपंचमी के अवसर पर भोपाल में निकाले जाएंगे जुलूस
Rangpanchami: आज भोपाल में रंग-गुलाल,पानी की बौछार में झूमते हुए लोग नजर आएंगे। अलग-अलग इलाकों से जुलुस निकाला जाएगा। जुलूस कर्फ्यू वाले माता मंदिर पहुंचेगा।
8.30 AM
उज्जैन में मिले हाथ की नस कटे भाई-बहन के शव
Ujjain News: उज्जैन में केडी गेट इलाके के एक मकान में भाई-बहन की लाशें मिली हैं। बता दें कि दोनों के एक-एक हाथ की नस कटी हुई हैं। मां नमाज के लिए जा रही थी, इसी दौरान कमरे में झांका तो लाशें दिखीं। सूचना मिलते ही जीवाजीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिंक टीम को भी बुलाया गया। बच्चों के पिता विदेश में रहते हैं।
8.15 AM
धार की भोजशाला में ASI सर्वे का 9वां दिन
Dhar News: धार की भोजशाला में ASI सर्वे का 9वां दिन है। आज दो नई जगहों पर खुदाई हो सकती है। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद को देखते हुए भोजशाला के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
8.00 AM
ग्वालियर में रिटायर्ड होमगार्ड की हत्या का खुलासा
Murder Revealed: ग्वालियर में रिटायर्ड होमगार्ड की हत्या का खुलासा हुआ है। बता दें कि नातिन का बॉयफ्रेंड दतिया से गिरफ्तार किया गया है। रिटायर्ड होमगार्ड की हत्या गला दबाकर की थी। नातिन के बॉयफ्रेंड ने ही दबाया गला था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आज मामले का खुलासा करेगी।
7.45 AM
मार्च महीने में चौथी बार बदला MP का मौसम
MP Weather: मार्च के महीने में चौथी बार का मौसम का मिजाज बदला है। कई शहरों में आंधी बारिश के साथ ओले भी गिरे। प्रदेश के जबलपुर-सागर समेत 10 जिलों में बारिश का अलर्ट है। भोपाल में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। सुबह से बादल छाए हुए हैं।
7.30 AM
इंदौर में ‘रंगपंचमी’ गेर को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह
Indore Rangpanchami Ger: इंदौर में ‘रंगपंचमी’ गेर को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। आज इंदौर में भव्य आयोजन होगा। इसका आनंद लोग छतों से ले सकेंगे। गेर में लाखों लोग बिना किसी भेद-भाव के एक-दूसरे को गुलाल लगाएंगे।
7.15 AM
मध्यप्रदेश में आज रंगपंचमी की धूम
Rangpanchami: मध्यप्रदेश में आज रंगपंचमी की धूम रहेगी। प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव आज रंगपंचमी के अवसर पर इंदौर में 72 साल पुरानी गैर में शामिल होंगे। CM मोहन यादव आज इंदौर और अशोकनगर जाएंगे। इसके बाद बद्रीनारायण मंदिर में रंगपंचमी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
7.05 AM
रंग पंचमी पर सबसे पहले बाबा महाकाल को लगा केसर का रंग
Ujjain Rangpanchami: उज्जैन में महाकाल मंदिर में रंगपंचमी का त्योहार प्रतीकात्मक रूप से मनाया गया। भस्म आरती में केसरयुक्त एक लोटा रंग अर्पित किया गया। मंदिर में भक्तों की सख्त जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया।