Top MP News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप मध्यप्रदेश की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए मंगलवार 19 मार्च 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
19.30 PM
Congress की दूसरी लिस्ट को लेकर बोले जयवर्धन सिंह
Congress 2nd List को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता और दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने कहा ने कहा “स्क्रीनिंग कमेटी की अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और पश्चिम बंगाल पर चर्चा हुई”
16.10 PM
मुलताई-छिंदवाड़ा में ओलावृष्टि, फसलों को भारी नुकसान
मध्यप्रदेश में लगातार चौथे दिन मंगलवार को भी बेमौसम बारिश हुई। मुलताई, छिंदवाड़ा और डिंडौरी, अमरकंटक में दोपहर में तेज हवाओं के साथ पानी गिरा। कई जगह बेर के आकार के ओले भी गिरे. ओलावृष्टि से टमाटर और गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है.
11.34 AM
शिवपुरी की छात्रा का कोटा में अपहरण
Shivpuri Student Kidnapping: शिवपुरी के बैराड़ तहसील की छात्रा का कोटा में अपहरण किया गया है। आरोपियों ने 30 लाख की फिरौती मांगी है। अपहरणकर्ताओं ने बैंक नंबर भी दिया है। साथ ही कहा कि फिरौती की राशि को बैंक में ट्रांसफर किया जाए। बता दें कि कोटा में छात्रा NEET की तैयारी कर रही है। लड़की के हाथ-पैर बंधे होने की फोटो की सेंड किए हैं। कोटा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पूरी खबर पढ़ें….
10.00 AM
MPPSC प्री परीक्षा की बदलेगी तारीख
MPPSC Pre Exam: लोकसभा चुनाव की वजह से MPPSC प्री परीक्षा की तारीख बढ़ेगी। 28 अप्रैल को MPPSC प्री परीक्षा नहीं हो पाएगी। अब परीक्षा जून में होने की संभावना है।
8.30 AM
चीन से 89 दिन बाद आया बेटे का शव
Yoga Trainer Prabal Kushwaha: ग्वालियर के योगा ट्रेनर प्रबल कुशवाह की चीन में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। उसका शव 89 दिन बाद सोमवार 18 मार्च को ग्वालियर लाया गया। कफन में लिपटे अपने बेटे को देखकर परिजन फूट-फूटकर रोने लगे। सोमवार शाम को ही प्रबल का अंतिम संस्कार किया गया।
7.30 AM
MP में कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची होगी जारी आज
Congress Candidate Second List in MP: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक आज मंगलवार को होगी। बैठक के बाद मध्य प्रदेश की शेष 18 लोकसभा सीट के लिए पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।
7.15 AM
आज MP के 13 जिलों में ओले-बारिश के आसार
MP Weather Update Today: मध्यप्रदेश में आज चौथे दिन मंगलवार को भी तेज आंधी, बेमौसम बारिश और ओले का दौर जारी रहेगा। बता दें कि जबलपुर-नरसिंहपुर समेत 13 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट है। वहीं, डिंडोरी-अनूपपुर में भी रेड अलर्ट है। इन जिलों में 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चलेगी।