Top MP News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप मध्यप्रदेश की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए सोमवार 18 मार्च 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
20.50 PM
MP के अपात्र कॉलेजों के नर्सिंग छात्र भी दे सकेंगे परीक्षा, हाईकोर्ट से बड़ी राहत
MP के Nursing Students का मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने प्रदेश के क़रीब 45 हजार नर्सिंग छात्रों के पक्ष में फैसला सुनाया है , हाई कोर्ट ने अपने अंतरीम आदेश में कहा है की प्रदेश के सभी डिफिशियंट और अपात्र कॉलेज के छात्र भी अब परीक्षा दे सकेंगे।
18. 30 PM
KUNO में मादा चीता गामिनी ने 5 नहीं 6 शावकों को दिया जन्म
KUNO National Park में कुछ दिन पहले मादा चीता गामिनी (Gamini) ने शावकों को जन्म दिया था. इसके बाद केंद्रीय वन मंत्री ने ट्वीट किया था कि कूनो में 5 चीते के शावकों का जन्म हुआ है. लेकिन निगरानी के दौरान अब एक और शावक मिला है. गामिनी ने कुल 6 शावकों को जन्म दिया है.
15.00 PM
अनूपपुर में तेज बारिश के साथ 20 मिनट गिरे ओले
MP Weather Update Today: अनूपपुर जिले से 30 किलोमीटर दूर खूंटाटोला के जरियारी में तेज पानी बरसा। लगभग 20 मिनट तक ओले भी गिरे। जैतहरी जनपद के कुछ मकानों को ओले से नुकसान भी पहुंचा है। पूरी खबर पढ़ें…
13.00 PM
कमलनाथ के करीबी नेता सैयद जाफर BJP में हुए शामिल
Syed Jafar Join BJP: कमलनाथ के करीबी नेता सैयद जाफर ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। सैयद जाफर मप्र कांग्रेस के महासचिव के साथ मीडिया पैनलिस्ट रहे हैं। आज मध्य प्रदेश बीजेपी कार्यालय में CM डॉ. मोहन यादव और मप्र बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में जाफर ने बीजेपी की सदस्यता ली।
11.AM
MP बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों को मिलेगा दो अंक का बोनस
MP Board Result: 10वीं और 12वीं के छात्रों को एक विषय में दो अंक का बोनस मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कई विषयों में गलती होने पर सुधार कर मूल्यांकन के निर्देश दिए है। मंडल के मूल्यांकन का दूसरा चरण शुरू हो गया है।
9.30 AM
कमलनाथ के करीबी सैयद जाफर बीजेपी में होंगे शामिल
Syed Jafar Joins BJP: MP कांग्रेस को फिर बड़ा झटका लगने वाला है। सैयद जाफर बीजेपी में शामिल होंगे। बता दें कि जाफर छिंदवाड़ा के नेता और कमलनाथ के करीबी हैं।
8.00 AM
लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासन की तैयारी
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है। बता दें कि चुनाव में 14 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी। 73 से ज्यादा विभागों ने कर्मचारियों की जानकारी नहीं दी है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने विभागों को जानकारी जल्द अपडेट कराने के निर्देश दिए हैं।
7.30 AM
सीधी में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 5 की मौत, तीन घायल
Sidhi Road Accident: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए। बता दें कि पहले हादसे में चांदनिया क्रॉसिंग के पास एक SUV कार ने मोटर साइकिल को टक्क्र मार दी जिसमें तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां दो घायलों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना में जीप चालक ने नियंत्रण खो दिया और बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
7.15 AM
भोपाल में बीजेपी की बड़ी बैठक आज
BJP Meeting: आज भोपाल में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक होगी। इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई सीनियर लीडर शामिल होंगे। बैठक में छिंदवाड़ा, सीधी, मंडला, बालाघाट सीट के पदाधिकारी और उम्मीदवार भी शामिल होंगे।