Top MP News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप मध्य प्रदेश की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए रविवार 17 मार्च 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
11.05 AM
मुरैना में रेत के अवैध परिवहन पर पुलिस की कार्रवाई, 3 गिरफ्तार, 6 फरार
Police Action On Transport: मुरैना में सिविल लाइन और नूरावाद पुलिस ने रेत के अवैध परिवहन पर कार्रवाई बड़ी की है। पुलिस ने 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किये हैं। पुलिस ने 3 बाइक सवार को भी गिरफ्तार किया है। वहीं 6 आरोपी मौके से फरार हो गए। मामला नेशनल हाइवे 44 के छौंदा नदी पुल का है।
7.45 AM
सागर दौरे पर रहेंगे लोकसभा प्रदेश चुनाव प्रभारी
Lok Sabha State Election Incharge: आज लोकसभा प्रदेश चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह सागर दौरे पर रहेंगे। सुबह 11.30 बजे सागर में लोकसभा प्रबंधन समिति, विधानसभा संयोजक और प्रभारीगणों की बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 1.30 बजे जिला कोर कमेटी, पार्टी पदाधिकारियों की बैठक। दोपहर 3 बजे निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में सम्मिलित होंगे। शाम 5 बजे दीवार लेखन, शाम 6 बजे लाभार्थी संपर्क अभियान को संबोधित करेंगे।
7.15 AM
MP में ओले-बारिश का दौर, जबलपुर-सिवनी समेत 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
MP Weather: मध्यप्रदेश में एक बार फिर ओले-बारिश का दौर शुरू हो गया है। शनिवार को सिवनी में 40 मिनट तक बारिश हुई। बालाघाट में ओले गिरे। आज रविवार को जबलपुर, सिवनी समेत 5 जिलों में ओले-बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर समेत 13 जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। ये स्थिति अगले 3 दिन यानी 19 मार्च तक रहेगी।