Top MP News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप मध्य प्रदेश की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए शनिवार 16 मार्च 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
6. 00 PM
इंदौर की छोटी ग्वालटोली में दुकानों में लगी आग, लगातार तीसरे दिन लगी आग
Fire In Indore: पटेल ब्रिज के पास छोटी ग्वालटोली में दुकान में आग लग गई. जिसकी चपेट में आसपास की कई दुकानें आ गईं. आग लगने के बाद वहां भगदड़ मच गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया.
5. 15 PM
एमपी के ज्वाइंट चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर राकेश सिंह का तबादला
MP Election Commission: मध्यप्रदेश शासन ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता का ऐलान होने से ठीक पहले ज्वाइंट चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर राकेश सिंह का तबादला कर दिया। उन्हें मत्स्य महासंघ का प्रबंध संचालक बनाया गया है। वे अभी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में पदस्थ थे। उनकी जगह विवेक श्रोत्रिय को सौंपा जिम्मेदारी सौंपी गई.
13.10 PM
राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफा
Ajay Pratap Singh Resigns: लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में BJP को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वे लोकसभा का टिकट नहीं मिलने से नाराज थे। अब अजय प्रताप सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं।
11. 10 AM
MP के 4.50 लाख रिटायर्ड कर्मचारियों को क्यों उठाना पड़ेगा 8 महीने का नुकसान?
DA Hike in MP: मध्यप्रदेश सरकार ने शुक्रवार 15 मार्च को महंगाई भत्ता देने की मांग कर रहे राज्य सरकार के सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी। मोहन सरकार ने 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश जारी किए। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के साढ़े चार लाख पेंशनर्स को 8 महीने का नुकसान होगा। दरअसल रिटार्यड कर्मचारियों ने जनवरी 2023 में 42% महंगाई राहत की थी तब से अब तक उनकी पेंशन में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।
8.30 AM
देर रात दो IPS के तबादले, रापुसे के 29 पुलिस अफसर बदले
IPS Transfer: लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले राज्य सरकार ने प्रदेश के 2 और IPS अफसरों और 29 राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं।
8.00 AM
उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक बनेगा रोप-वे
Ujjain Mahakaleshwar Ropeway: उज्जैन में रेलवे स्टेशन से महाकालेश्वर मंदिर तक रोप-वे बनेगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए 189 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इस रोप-वे से तीर्थयात्रा के दौरान भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी। इससे श्रद्धालु 7 मिनट में महाकाल मंदिर पहुंच सकेंगे। सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया है।
7.30 AM
आज से CM राइजिंग स्कूल प्रवेश प्रक्रिया शुरू
CM Rising School Admission: आज से सीएम राइजिंग स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो रही है। छात्र 16 से 23 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद 28 मार्च को छात्रों के प्रवेश सूची जारी होगी। स्कूल स्टाफ के बच्चों का सीधे दाखिला होगा।
7.15 AM
CM मोहन यादव का दिल्ली दौरा आज
Cm Mohan Visit: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे। वे दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। सुबह 9.30 बजे भोपाल से दिल्ली रवाना सीएम होंगे