MP breaking news: PFI के 4 और लोगों को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी

बंसल न्यूज.भोपाल/नीमच। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ एक बार फिर आज बड़ा एक्शन लिया गया है। MP breaking news: 4 more people of PFI taken into custody, interrogation continues

MP breaking news: PFI के 4 और लोगों को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी

बंसल न्यूज.भोपाल/नीमच। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ एक बार फिर आज बड़ा एक्शन लिया गया है। मध्य प्रदेश समेत दिल्ली, उत्तर प्रदेश और असम सहित कई राज्यों में पीएफआई के ठिकानों कार्रवाई की जिसके तहत नीमच जिले में भी कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार  पुलिस मैं नीमच जिले में भी कार्रवाई की जिसके तहत एक जीरन, एक मनासा और दो संदिग्ध लोगों को नीमच से हिरासत में लिया गया है। इस तरह जिले से कुल 4 संदिग्धों को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया। मामले को लेकर नीमच जिला पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा का कहना है कि, अभी कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। और उनसे पूछताछ की जा रही है।

पदाधिकारी और सदस्य शामिल

प्रदेश के कई राज्यों में मंगलवार को PFI संगठन पर कार्रवाई की गई है। संगठन के कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। नीमच से गिरफ्तार लोगों में संगठन के पदाधिकारी और सदस्य शामिल हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है। वही नीमच एएसपी सुंदर सिंह ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि PFI से जुड़े 4 लोगों को पकड़ा है, जिनमें 3 मनासा ओर एक नीमच का है जिन से पूछताछ की जा रही है।

एक सप्ताह में यह दूसरी छापेमारी

आपको बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) व मध्यप्रदेश एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने प्रदेश के सात जिलों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के ठिकानों पर छापेमारी की। एक सप्ताह के भीतर पीएफआई पर यह दूसरी छापेमारी है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, श्योपुर, गुना समेत अन्य शहरों से 21 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। मध्यप्रदेश के 08 जिलों में जिला पुलिस बल द्वारा कार्यवाही करते हुए PFI के 21 पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्यों को हिरासत में लिया गया।

हिरासत में लिए गए 21 व्यक्ति निम्नानुसार हैं।

1. अब्दुल रऊफ बेलिम निवासी इन्दौर (हाल मुकाम भोपाल )

2.अब्दुल सईद निवासी इन्दौर

3. तौसीफ छीपा निवासी इन्दौर

4.यूसुफ मोलानी निवासी इन्दौर

5. दानिश गौरी निवासी इन्दौर

6.मोह0 आजम नागौरी निवासी उज्जैन

7. आकिब खान निवासी उज्जैन

8. ईशाक खान निवासी उज्जैन

9. जुबेर अहमद निवासी उज्जैन

10. शाकिर निवासी शाजापुर

11. समीउल्ला खान निवासी शाजापुर

12. शहजाद बेग निवासी राजगढ

13. रईस कुरैशी निवासी सीका राजगड

14. शाहरूख ऊर्फ अब्दुर रहमान निवासी राजगढ़

15. मोहसिन कुरैशी निवासी गुना

16. मोह0 शमसाद निवासी श्योपुर

17. आजम इकबाल निवासी श्योपुर

18. इमरान तंवर निवासी नीमच

19. ख्वाजा हुसैन मंसूरी निवासी नीमच

20. साहिल खान निवासी नीमच

21. आशिक रंगरेज निवासी नीमच

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article