MP Body Donation State Honor: मध्यप्रदेश में अब देहदान करने वालों को राजकीय सम्मान मिलेगा। सरकार गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार कराएगी। अंगदान करने वाले परिवारों को 26 जनवरी और 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें आयुष्मान कार्ड का लाभ भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ये घोषणा की है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि अंग प्रत्यारोपण के लिए प्रदेश में एक संस्थान भी खोला जाएगा।
एम्स भोपाल में एक शख्स को मिली नई जिंदगी
सीएम मोहन ने उदाहरण देते हुए बताया कि हाल ही में भोपाल एम्स में भर्ती एक मरीज को ब्रेन डेड शख्स के अंगदान से नया जीवन मिला है। अंगदान को बढ़ावा देने के लिए सरकार ये नई पहल शुरू करने जा रही है, ताकि दुर्घटना, बीमारी या अन्य वजह से जो लोग ब्रेन डेड घोषित हों या जिनके जीवन की आशा नहीं बची हो, उनके परिवारों की सहमति से किसी दूसरे व्यक्ति को जीवनदान मिल जाए।
MP सरकार देगी राजकीय सम्मान
सीएम मोहन यादव ने कहा कि जिस भी परिवार की ओर से देहदान किया जाएगा, उनको राजकीय सम्मान सरकार की ओर से दिया जाएगा। सभी मेडिकल कॉलेजों में बॉडी की आवश्यकता पड़ती है, ऐसे में देहदान से चिकित्सकों की नई फोर्स तैयार होगी।
MP में बनेगा अंग प्रत्यारोपण संस्थान
सीएम मोहन यादव ने कहा कि अंग प्रत्यारोपण संस्थान बना है, कोशिश करेंगे एक राज्य स्तरीय संस्थान स्थापित करें और एम्स बहुत अच्छा स्थान है, लेकिन बहुत बड़ा राज्य है, इसलिए कोशिश करेंगे एक बड़ा संस्थान बनाया जाए। 15 अगस्त और 26 जनवरी राष्ट्रीय अवसरों पर हमारी सरकार ऐसे परिवारों को सम्मानित करने का काम करेगी।
AIIMS भोपाल में सेंट्रल इंडिया का पहला हार्ट ट्रांसप्लांट
सीएम मोहन यादव भोपाल के एम्स पहुंचे थे। यहां पर प्रदेश का पहला सफल हार्ट ट्रांसप्लांट हुआ है। सीएम मोहन यादव ने हार्ट ट्रांसप्लांट वाले मरीज का हालचाल जाना।
सीएम मोहन ने कहा कि ये सेंट्रल इंडिया का पहला प्रयोग था। एम्स के डॉक्टर्स ने सफल ऑपरेशन किया है। मैं मरीज से मिला वह स्वस्थ है। अंगदान करने का ये एक उदाहरण है। हेल्थ डिपार्टमेंट ने इसको प्राथमिकता से लिया। एयर एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई। हर दिन कई उदाहरण आ रहे हैं और मरीजों की जान बचाई जा रही है।
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल बोले- ऐतिहासिक निर्णय
मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देहदान एवं अंगदान को प्रोत्साहन देने और देहदान करने वाले नागरिकों का सम्मान करने के लिये ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव का अभिनंदन किया है और आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह समाज के लिए प्रेरणादायक कदम है। देहदान और अंगदान जीवन का सबसे महान दान है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का यह निर्णय निश्चित ही अधिक से अधिक लोगों को अंगदान और देहदान के लिए प्रेरित करेगा। इसके माध्यम से अनेक लोगों को नया जीवन प्राप्त होगा। यह पहल चिकित्सा सेवा क्षेत्र को नई दिशा प्रदान करेगी, साथ ही समाज में मानवता एवं सेवा के मूल्यों को भी प्रोत्साहित करेगी। उन सभी व्यक्तियों और परिवारजन का अभिनंदन है जिन्होंने अंगदान और देहदान के लिए स्वीकृति दी है।
ये खबर भी पढ़ें: Aadhar Verification Process: घर या होटल किराए पर देने से पहले ऐसे करें आधार नंबर की जांच
मृत्यु के बाद भी धड़क रहा है बलिराम कुशवाहा का दिल
सागर के मानक्याई गांव के रहने वाले 61 साल के बलिराम कुशवाहा को जबलपुर में डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित किया था। बलिराम के स्वास्थ्य की जानकारी लगते ही परिजन ने उनके अंगदान का संकल्प लिया था। जबलपुर में ब्रेन डेड मरीज की सूचना मिलते ही MP सरकार ने फौरन कार्रवाई की थी। सीएम मोहन यादव के निर्देश पर एम्स भोपाल की टीम रातों-रात जबलपुर पहुंची थी। जबलपुर, भोपाल और इंदौर में 3 ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए थे। एयर एंबुलेंस की मदद से हार्ट जबलपुर से भोपाल एम्स तक पहुंचा था।
CM मोहन यादव AIIMS में हार्ट ट्रांसप्लांट करवाने वाले मरीज से मिले
AIIMS Bhopal Heart Transplant: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार, 10 फरवरी को एम्स भोपाल में 16 दिन पहले हार्ट ट्रांसप्लांट करवाने वाले मरीज दिनेश मालवीय से मुलाकात की। उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और कहा, यह सफल ट्रांसप्लांट अंगदान के महत्व को दर्शाता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…