Advertisment

MP Board में CBSE पैटर्न पर होंगी 9वीं-10वीं की परीक्षा: Maths में कमजोर छात्रों को बड़ा फायदा, जानें क्‍या है कारण

MP Board Exam On CBSE Pattern: मध्‍य प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल (MP Board) स्टूडेंट्स की सुविधाओं को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड

author-image
Aman jain
MP Board में CBSE पैटर्न पर होंगी 9वीं-10वीं की परीक्षा: Maths में कमजोर छात्रों को बड़ा फायदा, जानें क्‍या है कारण

MP Board Exam On CBSE Pattern: मध्‍य प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल (MP Board) स्टूडेंट्स की सुविधाओं को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) की तर्ज पर परीक्षा में बदलाव किया है।

Advertisment

इसमें स्‍टूडेंट्स को कक्षा 9वीं और 10वीं में दो कटेगरी की मैथ (Maths) देखने को मिलेगी। इसको अगर आसान शब्‍दों में समझें तो मैथ (Maths) में कमजोर छात्र जो अगर अन्य स्ट्रीम में जाना चाहते हैं, तो वह बेसिक मैथ (Maths) सिलेक्ट कर इसकी पढ़ाई कर सकते हैं, जबकि जिन स्‍टूडेंट्स ने इसे सिलेक्‍ट नहीं किया वह स्टैंडर्ड मैथमेटिक्स ही पढ़ेंगे।

इन दोनों मैथ (Maths) के पेपर भी परीक्षा में अलग-अलग आएंगे।

गणित नहीं पढ़ने वाले स्‍टूडेंट्स के लिए होगा फायदेमंद

MPBSE के सचिव केडी त्रिपाठी का कहना है कि 9वीं और 10वीं में अब गणित की दो कैटेगिरी रहेंगी, जिसमें बेसिक और स्टैंडर्ड मैथमेटिक्स शामिल हैं।

ऐसे भी बच्चे हैं, जिसको आगे चलकर मैथेमिटक्स नहीं पड़ना है। अन्य स्टीम जैसे बायोलॉजी कॉर्मस या ह्यूमेनिटीज आदि में जाना है तो ऐसे में उनको सुविधा होगी कि वह बेसिक मैथमेटिक्स सिलेक्टर कर पढ़ाई कर सकते हैं।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1809492301858652584

इस साल यह पैटर्न हमने 9वीं कक्षा में शुरू कर दिया है। वहीं, 10वीं में आने वाले सत्र से यह नियम लागू हो जाएगा।

इसके अलावा 9वीं क्लास के लिए ऑप्शन रहेगा, अगले वर्ष के लिए दसवीं में आप क्या पढ़ना चाहते हैं।

सिलेबस रहेगा सेम पेपर आएंगे अलग

MPBSE के सचिव ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि इससे रिजल्ट में इम्प्रूवमेंट देखने को मिलेगा।

Advertisment

इसका सिलेबस समान होगा, मगर पेपर का कठिनाई का स्तर अलग अलग होगा। बेसिक मैथ (Maths) के लिए अलग पेपर आएगा और स्टैंडर्ड मैथमेटिक्स के लिए पेपर अलग होगा।

स्टैंडर्ड में आम तौर पर जैसा पेपर हमेशा आता है वही रहेगा जबकि बेसिक में इसका कठिनाई का स्तर काफी कम होगा, जिससे यह उन छात्रों के लिए काफी उपयोगी होगा, जो मैथ में कहीं न कहीं कमजोर हैं। इसका फायदा यह भी होगा कि जो स्‍टूडेंट्स मैथ से डरते हैं वो भी मैथ को हल कर पाएंगे।

एक्सपर्ट ने बताया इसे अच्‍छा प्रयास

स्कूल स्‍टूडेंट्स की पढाई को लेकर एक्सपर्टस का कहना है कि लंबे समय से हम बच्चों को मैथमेटिक्स पढ़ा रहे हैं। इस नए नियम से बच्‍चों की पढ़ाई में एक पॉजिटिव चेंज देखने को मिल सकता है।

Advertisment

इससे पहले अन्य बोर्ड में तो यह चलता ही आ रहा है। मगर, एमपी बोर्ड (MP Board) में इसके शुरू होने से इसका सबसे अधिक फायदा उन स्‍टूडेंट्स को होगा, जो सिर्फ मैथ में कमजोर हैं या मैथ की वजह से उनके रिजल्ट पर हमेशा प्रभाव पढ़ता है।

इसके आ जाने के बाद से कुछ स्‍टूडेंट्स के मन में मैथ को लेकर जो डर बना रहता है वह भी दूर हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- MP News: मध्य प्रदेश के इस शहर में 500 करोड़ की लागत से तैयार होगा रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट जैसी मिलेंगी सुविधायें

यह भी पढ़ें- राम भरोसे CG की स्वास्थ्य व्यवस्था: मरीजों को CT स्कैन के लिए करना पड़ रहा है 15 दिन का इंतजार! 84 करोड़ का फंड मौजूद

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें