Advertisment

MP Board: बोर्ड एग्जाम से पहले टेंशन हाई, तुरंत करें माशिमं की हेल्पलाइन पर कॉल, परीक्षा से जुड़ी समस्या का होगा समाधान

MP Board Student Helpline Number, MPBSE.NIC.IN: बोर्ड ने छात्रों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया है।

author-image
Kushagra valuskar
MP Board: बोर्ड एग्जाम से पहले टेंशन हाई, तुरंत करें माशिमं की हेल्पलाइन पर कॉल, परीक्षा से जुड़ी समस्या का होगा समाधान

MP Board Student Helpline Number: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी 2025 से शुरू होगी। परीक्षा की तारीख जारी होते ही स्टूडेंट्स ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कई छात्र बोर्ड परीक्षा को लेकर टेंशन में है। ऐसे में बोर्ड ने छात्रों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया है। स्टूडेंट्स कॉल पर अपने सवालों के समाधान पा सकते हैं।

Advertisment

काउंसलर कर रहे छात्रों को गाइड

इस बार 10वीं के छात्रों के लिए बेस्ट ऑफ फाइव सिस्टम खत्म हो गया है। मैथ्स और अंग्रेजी विषय को लेकर माशिमं की हेल्पलाइन पर हर दिन कॉल आ रहे हैं। काउंसलर स्टूडेंट्स को स्ट्रेस मैनेजमेंट और समय का बेहतर उपयोग करने के बारे में बता रहे हैं। वहीं, पैरेंट्स की व्याकुलता बच्चों की सोशल मीडिया लत है, जो पढ़ाई में रोड़ा बन रही है।

सोशल मीडिया की लत से परेशान अभिभावक

माशिमं हेल्पलाइन प्रभारी निशि शर्मा ने बताया कि अभिभावक बच्चों की सोशल मीडिया की लत के कारण चिंतित है। कॉल आ रहे हैं कि बच्चे का मन नहीं लग रहा है। हम माता-पिता को समझाने का काम कर रहे हैं। स्टूडेंट्स के लिए एमपी बोर्ड शिक्षाविदों और मनोवैज्ञानिकों की मदद भी ले रहा है।

एमपी बोर्ड के पैटर्न में बदलाव

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया है। अब 10वीं-12वीं के पेपर 80 अंक के होंगे। माशिमं ने परीक्षा पैटर्न को वेबसाइट पर अपलोड किया है।

Advertisment

इस बार 10वीं के हर विषय की परीक्षा 75 अंक और आंतरिक मूल्यांकन 25 अंक का होगा। 12वीं में नॉन प्रैक्टिकल विषयों का पेपर 80 मार्क्स और आंतरिक मूल्यांकन 20 नंबर का होगा। वहीं, प्रायोगिक विषयों का पेपर 70 मार्क्स और प्रैक्टिकल 30 नंबर का होगा।

एमपी बोर्डकी ओर से जारी सूचना पत्र के अनुसार, प्रमुख विषयों के सैंपल पेपर मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इसमें अंक के साथ परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है।

16 जनवरी से प्री-बोर्ड परीक्षाएं

10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होगी। सिलेबस को पूरा कराने के लिए छात्रों के लिए अतिरिक्त क्लास भी लगाई जा रही हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

बोर्ड परीक्षा हो जाएगी आसान, 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स जानें कैसा आएगा क्वेश्चन पेपर

publive-image

माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में डेढ़ महीने का समय बचा है। माशिमं ने प्रश्नों का पैटन वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इसमें मार्क्स के साथ हर क्वेश्चन के पैटर्न जानकारी है। इसमें हर सब्जेक्ट के प्रश्नों का पैटर्न और अंक योजना को वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

mp board mpbse.nic.in mp board exam 2025 mp board helpline number mp board helpline number for students
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें