हाइलाइट्स
-
फेल हुए स्टूडेंट्स को 2 बार एग्जाम देने का मिलता है मौका
-
प्रदेश में 10वीं-12वीं के लाखों स्टूडेंट हुए हैं फेल
-
दिसंबर में मिलेगा एक बार और दूसरा मौका
MP Board Ruk Jana Nahi Exam Date 2024: 10वीं और 12वीं कक्षा में फेल हुए छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण खबर है। बता दें कि जो स्टूडेंट MP बोर्ड की परीक्षा में फेल हो गए थे। या किसी कारणवश एग्जाम नहीं दे पाए थे। उन छात्रों को रुक जाना नहीं योजना से दोबारा एग्जाम (Ruk Jana Nahi Yojana Exam) देने का मौका मिला है।
MP Board Ruk Jana Nahi Exam Date 2024: 10वीं-12वीं की रुक जाना नहीं परीक्षा होगी इस दिन, स्टूडेंट्स का बचेगा साल#MPBoard #MPBoardExam #MPNews
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/WrVgWNIHLj pic.twitter.com/0sMHerPKZv
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 18, 2024
जी हां आपको बता दें कि 20 मई को इसके एग्जाम होंगे। अगर आप भी इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन (Ruk Jana Nahi Yojana Form) की प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं। वे एग्जाम दे (Ruk Jana Nahi Admit Card 2024) सकेंगे। आइए जानते हैं, इससे जुड़े बड़े अपडेट…..!
20 मई को होगी परीक्षा
रुक जाना नहीं योजना (MP Board Ruk Jana Nahi Exam Date 2024) के तहत परीक्षा 20 मई 2024 को होगी। बता दें कि इस बार MP बोर्ड परीक्षा में मध्यप्रदेश के हजारों स्टूडेंट हुए हैं। जिनमें कुछ छात्र ऐसे भी हैं, जिन्होंने किसी वजह से परीक्षा नहीं दी।
इन स्टूडेंट्स के लिए अपनी पढ़ाई आगे जारी रखने के लिए सुनहरा मौका है। इस योजना के तहत परीक्षा देकर वे अगली क्लास में अपना एडमिशन करवा सकेंगे।
योजना का मुख्य उद्देश्य
सरकार द्वारा चलाई जा रही रुक जाना नहीं योजना (Ruk Jana Nahi Yojana) का मुख्य उद्देश्य 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल स्टूडेंट्स पढ़ाई न छोड़ दें या हताश होकर कोई गलत कदम न उठाएं। इसलिए इस योजना के तहत परीक्षा दिलाई जाती है।
बता दें कि रुक जाना नहीं योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब इसके एग्जाम 20 मई 2024 को होंगे।
फेल हुए स्टूडेंट्स को 2 बार एग्जाम देने का मिलता है मौका
रुक जाना योजना की शुरुआत साल 2016 में हुई थी। 10वीं-12वीं कक्षा (10Th 12Th Student Exam) के वे छात्र जो MP बोर्ड परीक्षा में फेल हो जाते हैं। उनके लिए इस रुक जाना नहीं योजना (MPBSE) के तहत साल में 2 बार एग्जाम देकर पास होने का मौका दिया जाता है।
आपको बता दें कि पहली बार तो MP बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद ही मई-जून में परीक्षा आयोजित की जाती है। इसके बाद दूसरी बार दिसंबर के महीने में इस योजना के तहत एग्जाम दिलवाए जाते हैं।
प्रदेश में 10वीं-12वीं के इतने स्टूडेंट हुए हैं फेल
बता दें कि इस साल MP बोर्ड के 10वीं-12वीं (MP Board 10Th 12Th Student) की परीक्षा में 5 लाख 60 हजार 782 स्टूडेंट फेल हुए हैं।
इनमें 10वीं कक्षा में 3 लाख 58 हजार 640 और 12वीं कक्षा में 2 लाख 2 हजार 142 स्टूडेंट्स फेल हुए हैं।
इन स्टूडेंट्स को मिलेगा योजना का लाभ
ऐसे स्टूडेंट जो MP बोर्ड एग्जाम में पास नहीं (MP Board Result 2024) हो पाए हैं, उन्हें इस रुक जाना नहीं योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत दोबारा मौका दिया जाएगा।
12वीं में एक से ज्यादा विषय और 10वीं में दो से ज्यादा विषयों में फेल हुए छात्र इस योजना के लिए पात्र होंगे।
संबंधित खबर: MP Board Original Marksheet 2024: 10वीं 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड
ओपन बोर्ड की मिलेगी मार्कशीट
रुक जाना नहीं योजना (Ruk Jana Nahi Yojna) के अंतर्गत परीक्षा देने वाले छात्रों को मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड यानी कि ओपन बोर्ड की मार्कशीट मिलेगी। एग्जाम सिर्फ उन विषयों के होंगे जिनमें फेल हुए हैं। मार्कशीट पास हुए विषयों के अंक जुड़कर बनेगी।
दिसंबर में मिलेगा एक और मौका
यदि किसी कारण से स्टूडेंट इस 20 मई को होने वाली परीक्षा को नहीं दे पाते हैं, तो उन्हें दूसरा मौका दिसंबर के महीने में मिलेगा।
परीक्षा पास करने के बाद 11वीं में मिलेगा प्रवेश
जो स्टूडेंट इस योजना के तहत एग्जाम देकर पास हो जाएंगे, उन्हें 11वीं कक्षा में पढ़ने का मौका मिलेगा। लेकिन वे सिर्फ नियमित प्रवेश ही ले सकेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: Free Shauchalay Online Registration 2024: शौचालय बनवाने के लिए सरकार दे रही 12 हजार, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन