MP BOARD RESULT UPDATE : रिजल्ट के पहले बच्चों की सुरक्षा के लिए ”स्कूल शिक्षा विभाग” ने उठाया बड़ा कदम,डायल 100 हैं….

BHOPAL: एम पी बोर्ड का रिजल्ट 28 या 29 अप्रैल को आने वाला है।ऐसे में कोविड के चलते और अन्य समस्याओं के चलते कोई बच्चा तनाव या अवसाद का शिकार होकर कुछ कर न ले इसके बचाव के लिए मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग पूरी तरह मुस्तैद है। विभाग ने MP BOARD रिजल्ट के बाद बच्चों को डिप्रेशन से बचाने के लिए डायल 100 व उमंग हेल्पलाइन की मदद का पूरा नेटवर्क तैयार कर लिया है।वहीं जानकारी है कि बातचीत में अगर कोई विद्यार्थी हताश नजर आया, तो तत्काल घर पहुंचकर उसकी काउंसलिंग की जायेगी, ताकि डिप्रेशन दूर हो सके।MP BOARD RESULT UPDATE
18 लाख से अधिक छात्रों ने दी है परीक्षा
मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10, 12 परीक्षा 2022 (Madhya Pradesh Board Class 10, 12 exams 2022) के लिए कुल 18 लाख छात्र उपस्थित हुए. एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा 2022 फरवरी और मार्च के बीच आयोजित की गई थी।
मध्य प्रदेश उमंग हेल्पलाइन में स्टूडेंट्स को किस तरह की मदद मिलेगी
इस तरह की हेल्पलाइन बनाने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य है। इसमें 10 से 19 साल तक के किशोरों के मन की समस्याओं को सुलझाया जाएगा। साथ ही उनकी पहचान और शिकायत भी गोपनीय रख जाएगी। मंत्री ने कहा कि अकसर किशोर अपनी समस्या न तो परिजनों और न ही शिक्षकों को बताते हैं। उनकी समस्या का समाधान इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए होगा। विद्यार्थी खुलकर अपनी समस्या काउंसलरों को बता सकते हैं।MP BOARD RESULT UPDATE
मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग की उमंग हेल्पलाइन का टोल फ्री नंबर
इस राज्य स्तरीय हेल्पलाइन के तहत टोल फ्री 14425 नंबर पर सोमवार से शनिवार तक सुबह 8 से रात 8 बजे तक किशोरों की समस्याओं को सुलझाने के लिए काउंसलर उपलब्ध होंगे। इसमें किशोरों के अलावा उनके अभिभावक और शिक्षक भी किशोरों की समस्याओं से जुड़े सवालों को लेकर हेल्पलाइन नंबर पर उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे।
साथ ही विकासखंड स्तर पर किशोर परामर्श केंद्र की स्थापना भी की जाएगी। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी, आयुक्त जयश्री कियावत, राज्य शिक्षा केंद्र की संचालक आईरीन सिंथिया, यूनाइटेड नेशंस पॉपुलेशन फंड (यूएनएफपीए) इंडिया की प्रतिनिधि अंर्जेटीना माटावेल पिक्किन सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।MP BOARD RESULT UPDATE
इससे संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं
इस हेल्पलाइन सेवा के जरिए किशोरों की परीक्षाएं से संबंधित सभी तरह की जिज्ञासाओं का समाधान किया जाएगा। साथ ही तनावरहित रहकर परीक्षा की तैयारी कैसे करें, शारीरिक व मानसिक समस्याओं से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान किया जाएगा। घर से स्कूल या कोचिंग जाते समय सुरक्षा के लिए क्या सावधानियां रखें, करियर और जीवन कौशल विकास संबंधित परामर्श भी दिया जाएगा।MP BOARD RESULT UPDATE
0 Comments