bhopal: जैसा कि आप जानते हैं बोर्ड द्वारा 10वीं-12वीं के नतीजे एक साथ जारी कर दिए गए है, छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते है।अब आपके लिए मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board of Secondary Education), भोपाल के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। जो छात्र-छात्राएं अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं है वे रिटोटलिंग और उत्तर पुस्तिका के लिए 13 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इसके लिए मंडल ने दिशा निर्देश जारी कर दिए है।MP Board Result update
रिटोटलिंग एंड रिचेक
10th हाई स्कूल और 12th हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र रिटोटलिंग एवं अपनी उत्तर पुस्तिका की प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा निर्धारित किया गया है कि परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के 15 दिवस के भीतर रिटोटलिंग एवं उत्तर पुस्तिका की प्रतिलिपि के लिए आवेदन कर दिया जाना चाहिए। परीक्षा परिणाम 29 अप्रैल 2022 को घोषित किए गए हैं। इसके हिसाब से रिटोटलिंग एवं उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 13 मई 2022 है।MP Board Result update
कॉपियों को मगाएं घर
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा बताया गया है कि ऑनलाइन आवेदन दिनांक 13 मई 2022 के 10 दिन बाद यानी कि 23 मई 2022 तक रिटोटलिंग एवं उत्तर पुस्तिका आवेदनों के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। सभी रिजल्ट MP ONLINE और MPBSE MOBILE APP के माध्यम से जारी किए जाएंगे। यदि अंकों में कोई परिवर्तन होता है तो 25 दिन के भीतर साधारण डाक से उम्मीदवार के पते पर मार्कशीट भेजी जाएगी। उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति प्राप्त करने वाले छात्र को पुनर्गणना का आवेदन करना अनिवार्य होगा।MP Board Result update
20 जून से पूरक परीक्षाएं
MP Board द्वारा 10वीं-12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा जून में आयोजित की जाएंगी। हायर सेकंडरी के सभी विषयों की पूरक परीक्षा आगामी 20 जून सोमवार से, हाई स्कूल की पूरक परीक्षा 21 जून से 30 जून तक तथा हायर सेकंडरी व्यवसायिक (द्वितीय अवसर) की पूरक परीक्षा आगामी 21 जून से 27 जून के बीच आयोजित की जाएंगी।MP Board Result update
- इस साल 12वीं हायर सेकंडरी परीक्षा में केवल एक विषय में, जबकि हाईस्कूल 10वीं की परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को पूरक की पात्रता प्रदान की गई है।
- 10वीं की परीक्षा में कुल 10 लाख 29 हजार 698 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। नियमित परीक्षार्थी 9 लाख 31 हजार 860 और स्वाध्यायी परीक्षार्थी 97 हजार 838 थे।
- कक्षा 10वीं में 99 हजार 710 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता मिली है। 10वीं की पूरक परीक्षा 21 जून से 30 जून तक आयोजित की जाएगी।
- कक्षा 12वीं में इस वर्ष 96751 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता प्राप्त हुई है। इनकी पूरक परीक्षा 20 जून को ली जाएगी।