भोपाल। मध्य प्रदेश में एमपी बोर्ड का MP Board Purak Pariksha Time Table 2022 रिजल्ट जारी कर दिया गया है। एक दिन पहले मंत्री इंदर सिंह परमार ने क्लिक के माध्यम से रिजल्ट जारी किया। अब एमपी बोर्ड ने फेल हुए छात्रों को एक और मौका देने के लिए पूरक परीक्षा की तिथियां घोषित की है। आपको बता दें हाईस्कूल / हायर सेकण्डरी 2022 की पूरक परीक्षाएँ 20 जून, 2022 से प्रारंभ होगी। इसके आदेश शिक्षा विभाग द्वारा दे दिए गए हैं।
ये विद्यार्थी ही दे पाएंगे परीक्षाएं —
एमपी बोर्ड द्वारा जारी इस आदेश में कहा गया है कि हायर सेकेण्डरी परीक्षा में केवल एक विषय तथा हाईस्कूल परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण छात्रों को ही पूरक की पात्रता प्रदान की गई है। हायर सेकेण्डरी के समस्त विषयों की पूरक परीक्षाएँ सोमवार 20 जून, 2022 तथा हाईस्कूल पूरक परीक्षा मंगलवार दिनांक 21 जून, 2022 से 30 जून, 2022 तक तथा हायर सेकण्डरी व्यावसायिक (द्वितीय अवसर ) पूरक परीक्षा मंगलवार 21 जून 2022 से 27 जून 2022 तक संपन्न होंगी। उक्त परीक्षाएँ प्रातः 09.00 से 12.00 बजें के मध्य निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूल की पूरक परीक्षाएं प्रारंभ होने की तिथियाँ घोषित कर दी गई है।#MPBoardResult#JansamparkMP pic.twitter.com/tn4wVmC6Rj
— School Education Department, MP (@schooledump) April 29, 2022
फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख
हायर सेकण्डरी / हाईस्कूल पूरक परीक्षा एवं हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम (द्वितीय अवसर) पूरक परीक्षा के आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क जमा कर एम. पी. ऑनलाईन के क्योस्क के माध्यम से 04 मई 2022 से हायर सेकण्डरी परीक्षा प्रारंभ दिनॉक के एक दिन पूर्व तक भरे जा सकेंगे। पूरक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 05 जून 2022 से ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त किये जा सकेंगे।