हाइलाइट्स
-
स्कूल शिक्षा विभाग ने पाठ्य पुस्तकों में किया बदलाव
-
नए सत्र से 8 वीं और 5 वीं के सिलेबस में बदलेंगे पाठ
-
8वीं के हिंदी विषय में भगवान परशुराम के बारे में होगा पाठ
MP Board New Syllabus: नए शिक्षा सत्र 2024-25 में स्कूल शिक्षा विभाग पाठ्य पुस्तकों में बड़े बदलाव करने जा रहा है.
नए पाठ्यक्रम (MP Board New Syllabus) में 8वीं के हिंदी विषय में भगवान परशुराम के बारे में पढ़ाया जाएगा.
वहीं 5वीं कक्षा की पाठ्य पुस्तकों में सावित्रीबाई फुले और ज्योतिबा फुले से जुड़े प्रसंगों को पढ़ाया जाएगा.
बता दें कि एमपी शिक्षा विभाग ने पिछले साल कई मुगल शासकों से जुड़े पाठों को किताबों से हटा दिया था.
जनजातीय नायकों को भी सिलेबस में मिली जगह
पाठ्यक्रम में शिक्षा विभाग ने शंकर शाह और रघुनाथ शाह को भी शामिल किया है. नए शिक्षा सत्र 2024-2025 से जनजातीय नायक शंकर शाह और रघुनाथ शाह को पढ़ाया जाएगा.
यह दोनों गोंड शासक थे. दोनों शासकों ने अपने राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था.
सावित्रीबाई फुले और ज्योतिबा फुले को जानेंगे छात्र
2024-25 सत्र से 5वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में सावित्रीबाई फुले और ज्योतिबा फुले के प्रसंगों के बारे में पढ़ाया जाएगा. सावित्रीबाई फुले भारत के पहले महिला स्कूल की संस्थापक थी.
उन्होंने साल 1848 में महाराष्ट्र के पुणे में देश का सबसे पहला बालिका स्कूल खोला था. उन्होंने 19वीं सदी में महिलाओं के अधिकारों, अशिक्षा, छुआछूत, सती प्रथा, बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई थी.
सावित्रीबाई फुले के पति ज्योतिबा फुले समाज सुधारक थे. उन्होंने महाराष्ट्र में सत्य शोधक समाज संस्था का संगठन किया था.
8वीं के सिलेबस में भगवान परशुराम का पाठ
मध्यप्रदेश की पिछली सरकार ने परशुराम जयंती पर इस बात की घोषणा की थी कि भगवान परशुराम का चरित्र स्कूल की किताबों में पढ़ाया जाएगा.
पूर्व सीएम शिवराज के कार्यकाल में अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए थे. अब शिक्षा विभाग ने सिलेबस में बदलाव की तैयारी पूरी कर ली है.
नए शिक्षा सत्र 2024-25 से 8वीं के हिंदी विषय में भगवान परशुराम के बारे में पाठ जोड़ा गया है.