MP Board Marksheet 2025: 10वीं और 12वीं के छात्रों को मार्कशीट के लिए अभी और 15 दिन करना होगा इंतजार

MP Board 10th 12th Marksheet 2025 Distribution Delay Update: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकंडरी और हाईस्कूल के छात्रों को मार्कशीट के लिए अभी और 15 दिन इंतजार करना होगा। इस बार एमपी बोर्ड की नई व्यवस्था के तहत मार्कशीट एक माह देरी से वितरित की जाएगी।

MP Board 10th 12th Marksheet 2025 Distribution Delay Update (2)

MP Board 10th 12th Marksheet 2025 Distribution Delay Update (2)

हाइलाइट्स

  • 6 मई को जारी हुआ था एमपी बोर्ड का रिजल्ट
  • एक महीने बाद भी नहीं आई बोर्ड की मार्कशीट
  • करीब 12 लाख से अधिक छात्र हो रहे परेशान

MP Board 10th 12th Marksheet 2025 Distribution Delay Update: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकंडरी और हाईस्कूल के छात्रों को मार्कशीट के लिए अभी और 15 दिन का इंतजार करना होगा। अमूमन हर साल परीक्षा परिणाम घोषित होने के 15 दिन के भीतर मार्कशीट वितरित हो जाती है। लेकिन इस बार एमपी बोर्ड की नई व्यवस्था के तहत मार्कशीट एक माह देरी से वितरित की जाएगी।

एमपी बोर्ड द्वारा एक महीने पहले 6 मई को 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था। परिणाम आने को आज यानी 6 जून, शुक्रवार को पूरा एक महीने का समय बीत चुका है। प्रदेश के करीब 17 लाख छात्रों को मार्कशीट वितरित की जाना हैं। इनमें प्रदेश के करीब 5 लाख छात्रों की मार्कशीट दूसरी परीक्षा के बाद प्रिंट की जाएगी।

सफल लाखों छात्रों को मार्कशीट का इंतजार

दूसरी परीक्षा की वजह से प्रदेश में दोनों कक्षाओं के सफल 12 लाख छात्रों की मार्कशीट अब तक प्रिंट नहीं की गई हैं। ऐसे में उन छात्रों को अन्य स्कूल की अगली कक्षा और कॉलेज में प्रवेश के लिए कम्प्यूटर प्रिंट देना पड़ रहा हैं। कुछ जगह प्रवेश के दौरान वास्तविक मार्कशीट अनिवार्य किए जाने से छात्रों को परेशानी हो रही हैं।

बोर्ड ने एक ही मार्कशीट देने की व्यवस्था की

एमपी बोर्ड सीएसओ व पीआरओ भूपेश गुप्ता के मुताबिक, पहली बार एमपी बोर्ड के द्वारा नई व्यवस्था के तहत दो बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई हैं। ऐसे में बोर्ड की ओर से छात्रों को एक ही मार्कशीट देने की व्यवस्था की जा रही। जिस कारण अब तक मार्कशीट प्रिंट नहीं की गई है। प्रिंट के लिए रिजल्ट डीजी लॉकर भेजे जा चुके हैं। 10 से 15 दिन में मार्कशीट प्रिंट कर सभी जिलों में पहुंचाई जाएंगी।

यह खबर भी पढ़ें: Gwalior Jiwaji University: ग्वालियर जीवाजी यूनिवर्सिटी ने 10 कॉलेजों की संबद्धता निरस्त की, 80 को मिली अस्थायी मान्यता

आवेदन की 2 तारीखें बढ़ाई, अब 8 जून आखिरी

एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की दूसरी परीक्षा 17 जून से शुरू होने वाली है। जिसका टाइम टेबल एक माह पहले रिजल्ट के साथ जारी किया गया था। जिसके लिए आवेदन की तारीख पहले 25 मई तय की गई थी। लेकिन फिर आवेदन की तारीख बढ़ाकर 31 मई की गई। अब आवेदन की आखिरी तारीख 8 जून घोषित की गई है।

5 लाख छात्र असफल, 3 लाख ही आवेदन आए

पहली बोर्ड परीक्षा में दोनों कक्षाओं के करीब 5 लाख से अधिक छात्र असफल हुए हैं। जो दूसरी परीक्षा में हिस्सा ले सकेंगे, इनके अलावा अन्य छात्र भी अंक बढ़ाने के लिए परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। अब तक करीब सवा तीन लाख इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं, यानी करीब पौने दो लाख छात्र अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP में समयमान वेतनमान का सवाल: शिक्षकों को क्रमोन्नति के बाद चौथे समयमान वेतन का लाभ, मंत्रालयीन कर्मचारी वंचित क्यों ?

MP Ministry Service Employees Choutha Samaymaan Vetanman Demand

MP Ministry Officers Employees Choutha Samaymaan Vetanman Demand: मध्यप्रदेश के मंत्रालयीन अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक बार फिर से चौथे समयमान वेतनमान (Choutha Samaymaan Vetanman) का मुद्दा उठाया है। इसके लिए मंत्रालय सेवा अधिकारी/कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) सहित जिम्मेदार अफसरों से गुहार लगाई हैं। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article