MP Board: इस तरह की जाएंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाओं की कॉपियां चेक? जानिए!

MP Board: इस तरह की जाएंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाओं की कॉपियां चेक? जानिए! MP Board: In this way the copies of 10th-12th examinations will be checked? Learn!

MP Board: इस तरह की जाएंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाओं की कॉपियां चेक? जानिए!

भोपाल। मध्यप्रदेश में 10वीं—12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जारी हैं। वहीं स्कूल शिक्षा विभाग भी परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द से जल्द जारी करने के लिए तैयारियों में लगा हुआ है। वहीं एमपी बोर्ड ने परीक्षाओं की कॉपियों को जांचने के लिए शिक्षकों की टीम का चयन भी कर लिया है। इसके साथ ही कॉपियों के मूल्यांकन करने का समय भी निश्चित किया गया है।

दो चरणों में चेक होंगी कॉपियां

एमपी में मध्यप्रदेश बोर्ड द्वारा कराई जा रहीं 10वीं-12वीं की परीक्षाओं की कॉपियों को जांचने का कार्य 5 मार्च से शुरू किया जाएगा। पहले चरण में 28 फरवरी तक आयोजित हुईं परीक्षाओं की कॉपियां जांची जाएंगी। इसके बाद 28 फरवरी के बाद जो एग्जाम होंगे उनकी कॉपियों का मूल्यांकन 15 मार्च से शुरू होगा। यानि दो चरणों में कॉपियों को चेक करने के बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

इन स्टूडेंट्स की कॉपी चेक होगी दोबारा

मूल्यांकन के दौरान जिन छात्रों को सबसे ज्यादा नंबर मिले हैं और जिन छात्रों को सबसे कम नंबर मिले हैं, उनकी कॉपियों को दोनों चेक किया जाएगा। इसके साथ ही हर पन्ने पर प्राप्त हुए नंबर को जोड़ने का पर भी ध्यान रखा जाएगा। वहीं इनके अलावा उन छात्रों की कॉपियां भी दोबारा चेक की जाएंगी जिन्हें एक नंबर हासिल न हुआ हो या फिर जिनके 90 % से ज्यादा नंबर हों।

1 करोड़ कॉपियां चेक करेंगे शिक्षक

इस बार 10वीं 12वीं कक्षा के 18 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। जिसके चलते प्रदेश के 30 हजार टीचर 1 करोड़ कॉपियों को जांचने का काम करेंगे। मूल्यांकर कार्य के दौरान केंद्रों में मोबाइल फोन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। साथ ही मूल्यांकन केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article